logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Arboreal
वृक्षवासी पूर्ण रूप से अथवा मुख्य रूप से वृक्षों पर रहने वाले किसी जीव - जंतु की जीवन - विधि को व्यक्‍त करने से संबंधित।

Areography
क्षेत्रविज्ञान वर्गक के भौगोलिक परासों का अध्ययन।

Arid climate
शुष्क जलवायु अत्यंत शुष्क जलवायु जिसमें प्राय : 250 मिमी. से कम वार्षिक वर्षा होती है जो वहां पर होने वाले सामान्य वाष्पन - वाष्पोत्सर्जन की दर से भी कम है।

Arid land
शुष्क भूमि ऐसा सूखा अनार्द्र क्षेत्र जहां वर्षा फसल उत्पादन के लिए अपर्याप्‍त होती है। वर्षा प्राय : 250 मिमी. से 375 मिमी. प्रति वर्ष से अधिक नहीं होती।

Arid soil
शुष्क मृदा मृदा जिसमें रेत एवं घुलनशील लवणों की मात्रा अधिक होती है।

Arid zone
शुष्क क्षेत्र, शुष्क प्रदेश ऐसा क्षेत्र, जिसके वायुमंडल में नमी न्यून मात्रा में हो।

Aridity
शुष्कता सूखी या अल्प नमी की अवस्था, जहां वर्षा इतनी कम होती है कि पेड़ - पौधे नहीं उग सकते।

Artesian well
उत्स्रुत कूप किसी उत्स्रुत बेसिन में जलभृत तक खोदा गया कुंआ जिसमें से पानी द्रव स्थैतिक दाब के कारण ऊपर की ओर निकलने लगता है और कभी - कभी वह कुएं के बाहर भूपृष्‍ठ पर भी आकर बहने लगता है।

Artificial rain
कृत्रिम वर्षा बादलों में कृत्रिम उद्‍दीपनों, आर्द्रताग्राही पदार्थों जैसे साधारण नमक अथवा सिल्वर आयोडीन के बिखराव के फलस्वरूपहोने वाली वर्षा।

Artificial selection
कृत्रिम वरण समष्‍टि से वांछित गुणों के आधार पर व्यष्टियों का कृत्रिम चयन।


logo