logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anticyclone
प्रतिचक्रवात अपने परिस्थान के सम्बन्ध में एक उच्‍च वायुमंडलीय दाब क्षेत्र जिसके केंद्र में उच्‍च दाब होता है, जो आगे की ओर घटता जाता है और जहां से हवाएं बाहर की ओर चलती हैं।

Antifeedant
अशनरोधी ऐसा यौगिक जो पीड़क की अशन - क्रिया में अवरोध उत्पन्‍न करता है।

Antitoxin
प्रतिआविष किसी विशिष्‍ट बाहय आविष के संपर्क में आकर उसे निष्प्रभावी बना देने की क्षमता रखने वाला प्रतिरक्षी।

Aphotic ecosystem
अप्रकाशी पारितंत्र किसी संसाधन पर निर्भर दो या अधिक जीवों / जातियों के प्रकाश की अनुपस्थिति में भी बना रहने वाला पारितंत्र।

Apparent competition
आभासी स्पर्धा किसी संसाधन पर निर्भर दो या अधिक जीवों / जातियों के बीच की अंत:क्रिया जिसमें एक जीव तुलनात्मक रूप अधिक लाभदायक स्थिति में होने के कारण दूसरे जीव पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

Appellant
अपीलकर्ता अपील करने वाला व्यक्‍ति।

Appellant authority
अपील प्राधिकारी, अपीली प्राधिकरण वह प्राधिकारी या प्राधिकरण जिसके समक्ष अपील की जाती है।

Appetitive behaviour
क्षुधाजनित व्यवहार किसी जीव की वह प्रतिक्रिया जिसके द्‍वारा वह विशिष्‍ट स्थान पर रहता है अथवा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उपयुक्‍त दशा में बना रहता है।

Applied ecology
अनुप्रयुक्‍त पारिस्थतिकी संसाधन प्रबंधन के लिए पारिस्थतिक सिद्‍धांतों, नियमों और संकल्पनाओं का उपयोग।

Applied science
अनुप्रयुक्‍त विज्ञान समाज से तात्कालिक संबद्‍धता का उपयोगी 'विज्ञान'।


logo