logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anemotaxis
वातानुचलन हवा की दिशा के अनुसार जीव का अभिविन्यास।

Anemotropism
वातानुवर्तन पवन एवं वायु प्रवाह के प्रति जीव की अनुवर्ती अनुक्रिया।

Angstrom unit (a°)
ऐंग्सट्रम मात्रक (A°) प्रकाश, पराबैंगनी विकिरण और x-किरणों की तरंग दैर्ध्य मापने की इकाई। इसे 10 -10 (= 10-1nm) से दर्शाया जाता है।

Angiosperms
आवृतबीजी वनस्पति जगत् का एक विशाल उपसंघ (सबफाइलम), जिसमें पौधों के बीज ढके रहते हैं।

Annual ring
वार्षिक वलय वृक्षों और क्षुपों की अनुप्रस्थ (आड़ी) काट में दीखने वाला द्‍वितीय दारू का वलय जो एक - एक प्रतिवर्ष बढ़ता है। इनकी संख्या से किसी भी वृक्ष अथवा झाड़ी की आयु ज्ञात की जा सकती है।

Antagonism
विरोध 1. किसी रसायन के प्रभाव का एक अन्य रसायन की अभिक्रिया से होने वाला संदमन अथवा व्यतिकरण। 2. किसी जीव की क्रियाशीलता का अन्य जीव की क्रियाशीलता पर संदमक प्रभाव अथवा व्यतिकरण।

Antagonistic
विरोधी ऐसी अवस्था जिसमें एक जीव दूसरे जीव की वृद्‍धि को रोक देता है।

Antarctica
एन्टार्क्टिका दक्षिण ध्रुव क्षेत्र।

Anthrosol
ऐन्थ्रोसॉल मानव की गतिविधियों के फलस्वरूप बनने वाली एक प्रकार की मृदा जिसमें चूर्णित कंक्रीट, धूल, मलबा आदि होते हैं।

Antibiotic
प्रतिजैविक ऐसे रासायनिक यौगिक जो जीवित कोशिका की उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप बनते हैं और जो कम सांद्रता में भी सूक्ष्मजीवों की वृद्‍धि को रोकते या संदमित करते हैं।


logo