logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Air dry
वायु - शुष्क निकटवर्ती वायुमंडल में नमी की मात्रा के साथ मृदा की शुष्कता की साम्यावस्था। नमी की वास्तविक मात्रा समीपवर्ती वायुमंडल की आपेक्षिक आर्द्रता और तापमान पर निर्भर करती है।

Air monitoring
वायु मॉनीटरन वायुमंडल में वायु प्रदूषकों की मात्रा का लगातार प्रतिचयन और मापन।

Air pollution
वायु - प्रदूषण वायु में अवांछित पदार्थों की उपस्थिति से होने वाला प्रदूषण।

Air pollution index
वायु प्रदूषणांक वायु - प्रदूषकों की गणना के लिए प्रयुक्‍त गणितीय सूचकांक (सूत्र)।

Air sampling
वायु प्रतिचयन वायु की विशेषता का अध्ययन के लिए उसका नमूना लेना।

Airborne magnetometer
वायुवाहित चुंबकत्वमापी वायुयान के पीछे लगा हुआ एक यंत्र जिसके द्‍वारा पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की विभिन्‍नता नापी जाती है।

Aitken counter
ऐटकेन गणित्र ऐसी युक्‍ति जिससे त्वरित रुद्‍धोष्म विस्तार द्‍वारा वायु में बिंदुकों का त्वरित संघनन किया जाता है।

Albedo
एल्बिडो किसी सतह की परावर्तन क्षमता जो आपतित प्रकाश के अंश को परावर्तित अंश के रूप में इंगित करती है।

Albinism
रंजकहीनता कुछ आनुवंशिक कारकों द्‍वारा जीवों में वर्णकों की अनुपस्थिति।

Algae
शैवाल थैलोफाइटा का एक पादप समुदाय। ये अधिकांशत : जलीय हैं तथा इनमें पर्णहरित और अन्य प्रकाशसंश्‍लेषी वर्णक होते हैं।


logo