logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Algal bloom
शैवाल प्रस्फुटन पोषकों की अतिशयता के कारण शैवालों की अत्यधिक वृद्‍धि जिससे भू - पृष्‍ठ जल उनसे आच्छादित हो जाता है।

Alien species
विदेशी जाति ऐसा जीव जो किसी ऐसे प्रदेश में प्रवेश कर जाता है जहां पर वह पहले विद्‍यमान नहीं था।

Alkali land
क्षार भूमि घुलनशील लवणों से युक्‍त क्षारीय मृदा जो शुष्क एवं अर्धशुष्क प्रदेशों में पाई जाती है।

Alkaloid
ऐल्केलॉइड 1. कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजनयुक्‍त तिक्‍तक्षारीय कार्बनिक (जैव) यौगिक जैसे कैफीन, मॉर्फीन, निकोटीन, कुनैन आदि। 2. पौधों के कार्बनिक क्षारक (बेस)।

Allele
युग्म विकल्पी, विकल्पी किसी गुण को अभिव्यक्‍त करने वाले दो जीनों में से किसी एक जीन के न होने पर उस जीन का वैकल्पिक रूप।

Allelopathy
ऐलीलोपैथी पादप से निकलने वाले ऐसे रसायन जो दूसरे पादप की वृद्‍धि को प्रभावित करते हैं।

Alley cropping
विधि सस्यन रोपित वृक्षों और झाड़ियों की पंक्‍तियों के बीच कृष्य फसलों की खेती।

Allogenic succession
अपर-जनिक अनुक्रमण क्षोभों के बाहरी बलों जैसे आग एवं बाढ़ के परिणाम-स्वरूप होने वाले अनुक्रमिक परिवर्तन।

Allopatric species
विस्थानिक जाति अलग - अलग क्षेत्रों में पाए जाने वाली जाति या समष्‍टि का भौगोलिक पृथक्‍करण।

Alluvial
जलोढ़ नदियों द्‍वारा बहा कर लाए गए तथा अन्य स्थान पर निक्षेपित पदार्थ।


logo