logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Alluvial dam
जलोढ़ बांध जल प्रवाह को रोकने के लिए प्रवाही नदियों द्‍वारा जलोढ़ से निर्मित रोधिका।

Alluvial fan
जलोढ़ पंखा जलवाहित शैल पदार्थों का पंखेनुमा निक्षेप।

Alpha diversity
अल्फा विविधता जीवों की किस्म जो किसी विशेष स्थान अथवा आवास में पाई जाती है जिसे प्राय: स्थानीय विविधता कहा जाता है।

Alpha humus
ऐल्फा हयूमस अनिश्‍चित संघटन वाले गहरे रंग के कार्बनिक पदार्थों का वह मिश्रण जिसका, मृदा के सांद्र अम्ल को तनु क्षार में बदलते समय अवक्षेपण हो जाता है।

Alpine
आल्पीय पर्वत के वे भाग जो वृक्ष - रेखा के ऊपर, किंतु स्थायी हिम के नीचे स्थित होते हैं।

Alternate energy
एकांतर ऊर्जा ऊर्जा के वे स्रोत जो सामान्यतया प्रयोग में नही लाए जाते जैसे बायोगैस, पवन. ज्वारीय तथा भू-ताप ऊर्जा।

Alternative means
वैकल्पिक उपाय तकनीकी तथा आर्थिक दृष्‍टि से अपनाए जा सकने वाले वे विभिन्‍न उपाय जिनकी सहायता से परियोजना को कार्यान्वित या संपन्‍न किया जा सकता है। जैसे वैकल्पिक कार्यस्थल, विभिन्‍न संरचनात्मक डिजाइनें कार्यान्वयन के विभिन्‍न उपाय आदि।

Alternatives, incerementally different
विकल्प, वृद्‍धित : भिन्‍न ऐसे वैकल्पिक कार्य जिनकी तुलना उसी या एक ही प्रकार के मानवीय प्रभाव के आधार पर की जाती है। लेकिन जिनकी मात्रा, परिमाण या अंश में भिन्‍नता होती है।

Altimeter
तुंगतामापी वह यंत्र जिससे समुद्र तल के सापेक्ष किसी स्थान की ऊंचाई मापी जाती है।

Altitude
तुंगता समुद्र तल के सापेक्ष किसी स्थान की ऊंचाई।


logo