logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Agroclimatic zone
कृषि जलवायवी अनुक्षेत्र कृषि के लिए अनुकूल जलवायु वाला क्षेत्र - विशेष।

Agroecology
कृषि - पारिस्थतिकी फसलों का पारिस्थतिकीय अध्ययन।

Agroecosystem
कृषि- पारितंत्र कृषि एवं उसके पर्यावरण पर आधारित एक पारिस्थतिक तंत्र।

Agroforestry
कृषिवानिकी फार्मिग (कृषि) इकाई के रूप में कृषि फसलों और पेड़ों को साथ-साथ उगाना।

Agronomy
सस्यविज्ञान कृषिविज्ञान की एक शाखा जो फसल उत्पादन, मृदा प्रबंध तथा कृषि भूमि के वैज्ञानिक उपयोग से संबंध रखती है।

Agrostology
घास - विज्ञान घासों का अध्ययन।

A- horizon
A- संस्तर ऊपरी मृदा या मृदा की सबसे ऊपरी परत जिसमें खनिज लवणों तथा कार्बनिक पदार्थों का सर्वाधिक संचय तथा संकेंद्रण होता है।

Air bath
वायु अवगाह एक पात्र जिसमें वायु के द्‍वारा वांछित ताप बनाए रखा जाता है।

Air cleaning
वायु - निर्मलन किसी स्थान विशेष से वायुवाहित पदार्थों या गैसों को हटा कर वायु की गुणता बनाए रखने की प्रक्रिया।

Air conditioner
वातानुकूलित वह उपकरण जो किसी कक्ष आदि के तापमान को नियंत्रित करता है।


logo