logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Acaricide
ऐकैरसनाशी किलनियों (ticks) और वरूथियों (mites) को नष्‍ट करने वाला रसायन।

Acclimatory response
पर्यनुकूलन अनुक्रिया पर्यावरण में होने वाले परिवर्तन के प्रति अनुक्रिया के रूप में किसी जीव में होने वाला आकारिकीय अथवा क्रियात्मक उत्क्रमणीय परिवर्तन।

Acclimatization
दशानुकूलन किसी जाति में अनेक पीढ़ियों के दौरान परिवर्तित पर्यावरण के कारण सहनशीलता में वृद्‍धि अथवा समायोजन।

Accretion
अभिवृद्‍धि प्राकृतिक प्रक्रिया द्‍वारा किसी पिंड के आमाप में होने वाली क्रमिक वृद्‍धि।

Acid aerosol
अम्ल ऐरोसोल वायु वाहित अम्लीय तरल अथवा ठोस कण।

Acid dew
अम्ल ओस शुष्क अम्ल अवपात होने पर जल-वाष्प के संघनित होने से उत्पन्‍न होने वाली ओस।

Acid fallout
अम्ल अवपात अम्ल के वे अणु जिनका निर्माण नाइट्रोजन, सल्फर डाइऑक्साइड की जल वाष्प के साथ अभिक्रिया के फलस्वरूप होता है और जो अतिरिक्‍त जल के बिना वातावरण में समाविष्‍ट हो जाते हैं।

Acid mine drainage
खान अम्ल अपवाह कोयले की खदानों से निकलने वाला सतत अपवाह जिसमें उपस्थित जीवाणु कोयले में विद्‍यमान सल्फर को सल्फ्यूरिक अम्ल में बदल देते हैं।

Acid precipitation
अम्ल वर्षण वे सभी वर्षण जो सामान्य से अधिक अम्लीय होते हैं अर्थात् जिनका पीएच - मान 5.6 से काम होता है, जैसे कि अम्ल वर्षा, कुहरा, अम्ल हिम।

Acid rain
अम्ल वर्षा ऐसी वर्षा जिसका पीएच. मान (हाइड्रोजन आयन सांद्रता) प्राय : 5.6 से कम होता है। यह वातावरण में सल्फर तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइडों की वाष्प के साथ अभिक्रिया के कारण होता है।


logo