logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Activated sludge process
सक्रियित - आपंक प्रक्रिया वह प्रक्रिया जिसमें वाहित मल (sewage) को वायु और जैविक रूप से अक्रियित (inactive) आपंक द्‍वारा संतृप्‍त करके कार्बनिक पदार्थो को निष्कासित किया जाता है।

Activate sludge system
सक्रियित आपंक तंत्र जैविक तंत्र द्‍वारा कार्बनिक उत्सर्जी पदार्थों का निष्पादन, जिसमें सूक्ष्मजीवों तथा सक्रिय वायवीकरण से विघटन होता है।

Activation energy
सक्रियण ऊर्जा किसी प्रक्रिया या अभिक्रिया को प्रारंभ करने के लिए आवश्यक ऊर्जा।

Active resistance
सक्रिय प्रतिरोध रोगजनक या उसके उपाचयों की प्रतिक्रिया में परपोषी अभिक्रियाओं के फलस्वरूप प्रतिरोध।

Acute exposure
तीव्र उद्‍भासन आविषी पदार्थो का वह एकल उद्‍भासन जिसके कारण किसी जीव को गंभीर क्षति हो सकती है और उसकी मृत्यु भी हो सकती है।

Acute toxicity
उग्र आविषालुता वह विषैला प्रभाव जो अल्प अवधि में ही किसी जीव को गंभीर रूप से हानि पहुंचा सकता है और उसकी मृत्यु का कारण भी हो सकता है।

Adaptability
अनुकूलनशीलता नई परिस्थितियों के अनुकूल अपने को ढालने की सामर्थ्य (जीवों का एक लक्षण)।

Adaptation
अनुकूलन पर्यावरण में हो रहे परिवर्तनों के प्रति किसी जीव अथवा समष्‍टि में होने वाला समायोजन।

Adaptation energy
अनुकूलन ऊर्जा विभिन्‍न हानिकारक उद्‍दीपनों के प्रति जीव का प्रतिरोध।

Adhoc survey
तदर्थ सर्वेक्षण किसी सुनियोजित योजना के बिना किसी भी समय किया जाने वाला सर्वेक्षण।


logo