logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Adsorption
अधिशोषण रसायनों (आयनों अथवा अणुओं) का अन्य पदार्थों की सतह पर सोखे जाने की प्रक्रिया।

Adsorption complex
अधिशोषण सम्मिश्र पदार्थों का वह समूह जो अन्य पदार्थों को सोखने के लिए समर्थ होता है जैसे मृदा में।

Advanced waste water treatment
उन्‍नत अपशिष्‍ट जल उपचार मल-जल की वह उपचार विधि जो द्‍वीतियक उपचार अर्थात जैविक उपचार अवस्था के आगे भी जारी रहती है।

Advection
अभिवहन वायु का क्षैतिज दिशा में प्रवाहित होना।

Advection fog
अभिवहन कुहरा वह कुहरा जो गर्म हवा के ठंडी जमीन पर बहने के कारण बनता है।

Adverse impact
प्रतिकूल प्रभाव नकारात्मक परिणाम या प्रभाव। जाति, लिंग, अशक्यता, अपंगता आदि के आधार पर (अन्यथा एक समान समूहों में से) किसी समूह के प्रति भेदभाव करने से उत्पन्‍न परिणाम।

Aeolian
वायूढ़. वातोढ़ वायु द्‍वारा वाहित, अपरदित अथवा निक्षेपित पदार्थ।

Aerated lagoon
वातित लैगून वह उपचार क्षेत्र और/ अथवा तालाब जो कार्बनिक अपशिष्‍ट का अपघटन करने वाले जीवाणुओं की वृद्‍धि और सक्रियता को उद्‍दीपित करके, इस अपशिष्‍ट की जैविक विघटन की प्राकृतिक प्रक्रिया को तीव्र कर देता है।

Aeration
वातन किसी पदार्थ (आमतौर से एक तरल पदार्थ) को वायु से संसेचित अथवा संतृप्‍त करना।

Aerenchyma
वायूतक पानी में तैरने वाले पौधों की पतली भित्‍ति वाली कोशिकाओं का ऊतक, जिसके बड़े - बड़े अंतराकोशिकीय अवकाशों में हवा भरी रहने के कारण ये पौधे तैरते रहते हैं।


logo