logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aerial
वायव जमीन से ऊपर हवा में रहने वाला जीव।

Aerial plankton
वायव प्लवक वायु में तिरते रहने वाले बीजाणु जीवाणु और अन्य सूक्ष्मजीव।

Aero - allergenic
वायव ऐलर्जनिक वायु में निलंबित शाक - धूसर (vegetable dust) और पराग कण जिनके कारण ऐलर्जिक रोग हो जाते हैं, जैसे हे - ज्वर।

Aerobic
वायवी वे जीव जिन्हें अपने निर्वाह के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

Aerobic biological oxidation
वायवी जैविक ऑक्सीकरण वायवी जीवों द्‍वारा अपशिष्‍टों के प्रदूषण और कार्बनिक पदार्थों की ऑक्सीजन मांग को कम करने के लिए प्रयुक्‍त अपशिष्‍ट उपचार विधि।

Aerobic composting
वायुजीवी कंपोस्टन ऑक्सीजन की उपस्थिति में वानस्पतिक खाद बनाना।

Aerobic digester
वायवी पाचित्र वायवी टैंक जिसका सक्रियित अपशिष्‍ट, प्राथमिक आपंक अथवा इन दोनों के मिश्रण के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है।

Aerobiosis
वायुजीविता वह जैव प्रक्रिया जिसमें ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

Aerometer
वायुघनत्वमापी वायु अथवा किसी गैस के घनत्व को मापने वाला यंत्र।

Aerophyte
वायु पादप वायु (कुहासा) से अपना पोषण प्राप्‍त करने वाले पौधे।


logo