logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Acid soot (acid smut)
अम्ल कज्‍जल वे अम्लीय कार्बन कण जो चिमनी से निकलने वाले धुएँ में से अलग हो जाते हैं।

Acidity
अम्लता 1. अम्ल की विद्‍यमान मात्रा। किसी विलयन की अम्लता अम्ल के आण्विक सांद्रण, नॉर्मलता, मोललता अथवा पी एच. के रूप में व्यक्‍त की जाती है। 2. किसी क्षारक की अम्लता एकपरमाणुक अम्ल के अणुओं की वह संख्या है जिसे क्षारक का एक अणु उदासीन कर सकता है।

Acidophilous
अम्लरागी अम्लीय वातावरण के प्रति आकर्षित होने वाला जीव।

Acidophobic
अम्लविरागी अम्लीय वातावरण से प्रतिकर्षित होने वाला जीव।

Acidotrophic
अम्लपोषी वे जीव जो अम्लीय अभिक्रिया से उत्पन्‍न पदार्थ को अपने पोषण के रूप में ग्रहण करते हैं।

Acquired character
उपार्जित लक्षण पर्यावरण के प्रभाव के कारण उत्पन्‍न होने वाले वे लक्षण जो न तो जन्मजात होते हैं और न आनुवंशिक।

Acquired resistance
उपार्जित प्रतिरोध पर्यावरणीय कारकों की अनुक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्‍न प्रतिरोध। उदाहरण - कवकनाशियों, जीवाणुनाशियों या कीटनाशियों के विरूद्‍ध रोगजनकों में विकसित प्रतिरोध।

Actinometer
ऐक्टिनोमीटर वह यंत्र जिससे विकिरण ऊर्जा, विशेष रूप से ऊर्जा का वह गुण जिसमें रासायनिक प्रभाव उत्पन्‍न होता है, को मापा जाता है।

Activated carbon
सक्रियित कार्बन कार्बन का वह अत्यधिक अवशोषी स्वरूप जिसे तरल पदार्थो अथवा गैसीय उत्सर्ग में से विभिन्‍न प्रकार की गंध और आविषी पदार्थों को निष्कासित करने के लिए प्रयुक्‍त किया जाता है।

Activated sludge
सक्रियित आपंक प्राथमिक बहि:स्रावों को जीवाणु - युक्‍त आपंक के साथ मिलाने से प्राप्‍त उत्पाद जो जैविक उपचार को बढ़ावा देते हैं।


logo