logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Absolute temperature
परम ताप वह तापमान जिसे परम डिग्री 273.15 K से आरंभ करके सेल्सियस व केल्विन में मापा जाता है।

Absolute zero
परम शून्य वह तापमान (-237°C) जिस पर अणुओं और परमाणुओं की तापीय गति रुक जाती है।

Absorbate
अवशोषित सोखे जाने वाला पदार्थ।

Absorbent
अवशोषक ऐसा पदार्थ जिसमें सोखने की क्षमता हो।

Absorber plate
अवशोषक प्लेट किसी पदार्थ की काली समतल प्लेट जो सूर्य के प्रकाश को अवशोषित करके उसे ताप में परिवर्तित कर देती है।

Absorptance
अवशोषणांश किस पिंड द्‍वारा अवशोषित विकिरण फ्लक्स का आपतित प्रकाश में अनुपात।

Absorption
अवशोषण किसी कोशिका अथवा कोशिका समूह द्‍वारा जल, अन्य तरल पदार्थ व विलीन रसायनों को ग्रहण करना।

Absorption chiller
अवशोषण शीतित्र ऐसा प्रशीतन तंत्र जिसका प्रयोग भवनों के सौर - शीतलन में किया जाता है।

Absorption coefficient (acoustics)
अवशोषण गुणांक (ध्वानिकी) किसी सतह पर पड़ने वाली कुल ध्वनि ऊर्जा और उस सतह द्‍वारा अवशोषित ध्वनि - ऊर्जा का अनुपात।

Absorption loss
अवशोषण ह्रास किसी नहर अथवा जलाशय से केशिका क्रिया या अंत : स्रवण द्‍वारा जल की आरंभिक हानि।


logo