logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Abiotic
अजीवीय, अजैव पर्यावरण के जैवेतर पदार्थ।

Abiotic component
अजीवीय घटक, अजैव घटक पर्यावरण के भौतिक एवं रासायनिक संघटक।

Abiotic environment
अजीवीय पर्यावरण किसी जीव का भौतिक एवं रासायनिक परिवेश, जैसे-ताप, प्रकाश, वर्षा, खनिज इत्यादि।

Abiotic factor
अजीवीय कारक, अजैव कारक पर्यावरण को प्रभावित करने वाले जैवेतर कारक। उदाहरणार्थ - जल, प्रकाश, वायु, मृदा, ताप, आर्द्रता।

Ablation
अपक्षरण वायु द्‍वारा द्रवण एवं वाष्पन के कारण हिम की ऊपरी परत का हटना।

Abortion
वृद्‍धिरोध किसी जीव या उसके अंग का परिवर्धन आरंभ न होना अथवा आरंभ होकर अवरूद्‍ध हो जाना, जिसके फलस्वरूप वह बन ही नहीं पाता अथवा अपूर्ण रह जाता है।

Abrasion
अपघर्षण प्राकृतिक कारकों द्‍वारा गतिमान ठोसों, द्रवों अथवा गैसों की निघर्षण क्रिया के कारण भू - पृष्‍ठ का घिस कर हट जाना।

Absolute growth rate
निरपेक्ष वृद्‍धि दर वृद्‍धि दर का सकल योग।

Absolute humidity
निरपेक्ष आर्द्रता वायु के इकाई - आयतन में विद्‍यमान जल-वाष्प की मात्रा जिसे प्रति किलो वायु में ग्राम - जल द्‍वारा व्यक्‍त किया जाता है।

Absolute resource scarcity
निरपेक्ष संसाधन न्यूनता ऐसी परिस्थिति जिसमें किसी संसाधन की वर्तमान या भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वास्तविक अथवा उपभोज्य मात्रा की कमी हो।


logo