logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Blitzkrieg
तड़ित युद्ध, तूफानी हमला अकस्मात सामूहिक रूप से वायु-सेना तथा यंत्रीकृत थल सेना के पारस्परिक सहयोग से इस प्रकार हिंसात्मक तथा विनाशकारी आक्रमण करना कि शत्रु सेना की टुकड़ियाँ अलग-थलग हो जाएँ, उनकी संचार व्यवस्था भंग हो जाए और सैन्य सामग्री पकड़ ली जाए। इस प्रकार के हवाई आक्रमण द्वितीय महायुद्ध में जर्मनी द्वारा अनेक नगरों पर किए गए थे।

Bloc
गुट 1. राजनीतिक अथवा अन्य समान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए व्यक्तियों, वर्गों या राष्ट्रों की गठित इकाई अथवा संघ। 2. व्यवस्थापिका में समान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विभिन्न व्यक्तियों अथवा पक्षों द्वारा गठित औपचारिक या अनौपचारिक इकाई।

Blockade
नाकाबंदी किसी युद्धकारी राज्य द्वारा, युद्धकाल में, शत्रु राष्ट्र की व्यापार तथा नौपरिवहन व्यवस्था अवरुद्ध करने के लिए की गई नौसैनिक कार्रवाई। शत्रु बंदरगाहों व तट से जलपोतों का आवागमन रोकने के लिए उसके तट एवं बंदरगाहों के आसपास चारों तरफ शत्रु अपना नौसैनिक बेड़ा तैनात कर देता है।

Blocking minority
अवरोधक अल्पसंख्यक गुट किसी राज्य के विधान मंडल में, कुछ सदस्यों का वह अल्पसंख्यक समूह या गुट जो उस विधान मंडल में किसी मंत्री अथवा सरकारी सदस्य द्वारा प्रस्तावित किसी विधेयक का, किन्हीं महत्वपूर्ण कारणों से, न केवल घोर-विरोध ही करता है बल्कि उसके उस विधान मंडल द्वारा अंतिम रूप से पारित होने में अनेक कठिनाहयाँ अथवा बाघाएँ भी उत्पन्न करता है, भले ही वह विधेयक अंतिम रूप से पारित होकर विधि बन जाए।

Block voting
गुट-मतदान धार्मिक संप्रदाय के सदस्यों द्वारा किसी एक उम्मीदवार, प्रस्ताव, विधेयक आदि के पक्ष अथवा विपक्ष में मतदान करना चाहे इन सदस्यों के अपने-अपने वैयक्तिक विचार कुछ भी हों।

Blood and iron policy
कठोर नीति इस शब्दबंध का निर्माण जर्मनी के चांसलर विस्मार्क ने 1886 में किया था। इसका तात्पर्य अत्यन्त कठोरता एवं दृढ़ता की नीति से है। ऐसी नीति जिसमें सरकार अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए हिंसा अथवा रक्तपात से भी न हिचकिचाए।

Blue-print
रूपरेखा, ब्लूप्रिंट किसी नीति को कार्यान्वित करने या किसी उद्देश्य अथवा समाधान की उपलब्धि के लिए कार्यविधि की विस्तृत, पूर्णतः समन्वित अंतिम योजना ; किसी बड़े उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मार्गदर्शी योजना का अंतिम प्रारूप अथवा विचारों, सिद्धांतों और नियमों का पूर्ण विवरण।

Board of pardon
क्षमा-मंडल संयुक्त राज्य अमेरिका में, विभिन्न प्रकार के पदनाम वाला वह प्रशासक्रीय या कार्यपालक बोर्ड या मंडल जो वहाँ के अनेक राज्यों में या तो अकेले ही या राज्यपाल के साथ मिलकर अपराधियों तथा अभियुक्तों को क्षमा प्रदान करने के कार्य में राज्यपाल को परामर्श देता है।

Board of review
पुनरीक्षण मंडल 1. किसी राज्य की सरकार द्वारा स्थापित वह अर्द्धन्यायिक संस्था जो पर्याप्त प्रमाण जुटाने और गवाहों की सुनवाई के पश्चात् इस तथ्य का पता लगाती है कि प्रशासन के कर-निर्धारकों द्वारा निर्धारित कर-मूल्यांकन संगत और उपयुक्त हैं अथवा नहीं। 2. प्रशासनिक अपील मंडल जिसे किसी मामले में दुबारा क़ानूनी पुनर्विचार करने का अधिकार प्राप्त हो।

Body politic
राज-निकाय राजनीतिक रूप से सुसंगठित समाज जिसे राज्य भी कहा जाता है।


logo