logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Canvassing
मतार्थन किसी निर्वाचन-क्षेत्र के मतदाताओं के पास जाकर अथवा अन्य माध्यमों से किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में समर्थन प्राप्त करने का अनुरोध एवं प्रयास।

Capital
राजधानी किसी राज्य का वह नगर जिसमें उसका राजा अथवा प्रधान शासक स्थायी रूप से निवास करता हो ; किसी राज्य का वह महत्वपूर्ण नगर जहाँ उसकी मुख्य शासन-संस्थाएँ स्थित होती हैं।

Capitalism
पूँजीवाद वह आर्थिक व्यवस्था जिसके अंतर्गत पूँजी पर निजी स्वामित्व, उत्पादन तथा वितरण के साधनों पर मूलतः व्यवित्तगत नियंत्रण और स्वतंत्र व्यापार एवं खुले बाजारों की व्यवस्था रहती है जो क़ीमतों, उत्पादन और वितरण को निर्धारित करती है। इस प्रकार की पद्धति में सरकार का कार्य मुख्यतः शांति-व्यवस्था एवं नियामक कार्यों तक ही सीमित रहता है।

Capitalist democracy
पूँजीवादी लोकतंत्र पूँजीवादी सिद्धांतों पर आधारित जनतंत्र जिसमें व्यक्ति स्वातंत्र्य एवं सम्पत्ति-अधिकार की मान्यता होती है और उद्योग-धंधों, व्यापार आदि के क्षेत्रों में राज्य का हस्तक्षेप न्यूनतम रहता है। जनतंत्र की पहली परिकल्पना समाजवादी परिकल्पना से भिन्न है।

Capitalist state
पूँजीवादी राज्य वह राज्य जिसमें आर्थिक व्यवस्था पूँजीवादी सिद्धांतों पर आधारित हो।

Capitation grant
प्रतिव्यक्ति अनुदान राज्य की ओर से प्रति व्यक्ति की दर से सहायतार्थ दी गई धनराशि।

Capitulation
आत्मसमर्पण किन्हीं निश्चित शर्तों पर एक देश की सेना द्वारा दूसरे देश की सेना के सामने किया जानेवाला आत्मसमर्पण।

Capitulations
1. सुविधा भोग 2. समर्पण-पत्र धाराएँ इस शब्द का तात्पर्य कुछ औपनिवेशिक राज्यों को अधीन देशों में संधि अथवा समझौतों के अंतर्गत प्राप्त कुछ विशेषाधिकारों और सुविधाओं से है जिनमें औपनिवेशिक राज्यों के नागरिकों को स्थानीय न्यायालयों से उन्मुक्ति तथा करों से छूट आदि प्रमुख हैं। उपनिवेशवाद के पतन के साथ अब यह व्यवस्था कालातीत हो गई है। 2. आत्मसमर्पण के समय की गई संधि के उपबंध। दे. capitulation.

Cardinal
कार्डिनल (पोप परिषद् का सदस्य) पोप पद से अवर पद पर पोप द्वारा नियुक्त चर्च संबंधी एक उच्च अधिकारी जो रोमन कैथोलिक चर्च के अन्य सभी पदाधिकारियों में अग्रगण्य होता है तथा कार्डिनल संघ के एक सदस्य के रूप में पोप की सहायता करता है। कार्डिनल संघ ही नए पोप का चुनाव करता है।

Carrer diplomat
वृत्तिक कूटनीतिज्ञ, वृत्तिक राजनयिक राज्य की राजनयिक सेवा को अपनी वृत्ति के रूप में अपनाने वाला व्यक्ति।


logo