logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Argument Ad Crumenum
स्वार्थोत्तेजक युक्ति वह युक्ति जो श्रोताओं के स्वार्थ या आर्थिक हित से संबंधित बातों से समर्थन प्राप्त करने की चेष्टा करती है।

Argumentum Ad Hominem
लांछन-युक्ति वह युक्ति जो प्रमाणों एवं तथ्यों पर आश्रित न होकर दूसरे के व्यक्तिगत जीवन पर आक्षेप करें।

Argumentum Ad Ignorantiam
अज्ञानमूलक युक्ति वह युक्ति जिसमें दूसरों के अज्ञान से लाभ उठाया जाय, जैसे, प्रतिवादी से संबंधित बात को असिद्ध करने के लिए कहा जाय और उसकी असमर्थता को बात का प्रमाण मान लिया जाय।

Argumentum Ad Invidiam
क्षुद्रभावोत्तेजक युक्ति वह युक्ति जिसमें लोगों की निम्नकोटि की भावनाओं को उत्तेजित करके या उनके पूर्वाग्रहों का लाभ उठाकर अपनी बात को सिद्ध किया जाता है।

Argumentum Ad Judicium
लोकमत-युक्ति जनसमूह के सामान्य ज्ञान एवं निर्णयशक्ति पर आधारित युक्ति।

Argumentum Ad Misericordiam
दयामूलक युक्ति वह युक्ति जिसमें श्रोता के अंदर करूणा इत्यादि सवेगों को उत्तेजित करके अपने पक्ष को पुष्ट करने का प्रयास किया जाता है।

Argumentum Ad Personam
स्वार्थोत्तेजक युक्ति, स्वार्थोद्दीपक युक्ति वह युक्ति जिसमें अपने पक्ष को सबल बनाने के लिए लोगों की स्वार्थ-भावना को उकसाया जाता है।

Argumentum Ad Populum
लोकोत्तेजक युक्ति वह युक्ति जो तथ्य अथवा तर्क पर आधारित न होकर सामान्य जन की भावनाओं को उत्तेजित कर या उनकी कमजोरियों का लाभ उठाकर बल प्राप्त करे।

Argumentum Ad Rem
अनुविषय-युक्ति विचाराधीन प्रसंग से दूसरी ओर ले जाने वाले विचारों से उत्पन्न दोषों को दूर करते हुए उसी प्रसंग को एकत्रित करने वाली युक्ति।

Argumentum Ad Verecundiam
श्रद्धामूलक युक्ति वह युक्ति जो अपनी बात को सिद्ध करने के लिए या अपने पक्ष को सबल बनाने के लिए महापुरूषों, प्राचीन प्रथाओं, संस्थाओं या आप्तपुरूषों के प्रति सामान्य जन की आदर की भावना का उपयोग करे।


logo