logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

A Priori Proposition
प्रागनुभविक प्रतिज्ञप्ति, अनुभवनिरपेक्ष प्रतिज्ञप्ति वह प्रतिज्ञप्ति जिसके सत्यापन के लिए अनुभव की अपेक्षा नहीं होती, जैसे, `क है या नहीं है`।

A Priori Reasoning
अनुभवनिरपेक्ष तर्क निगमनात्मक तर्क जो अनुभव पर आधारित न होकर कुछ अभिगृहीतों से आकारिक नियमों के अनुसार निष्कर्ष निकालता है।

Apriorism
प्रागनुभविकवाद अनुभव निरपेक्ष सिद्धांतों में विश्वास। विशेषतः वह मत कि ज्ञान का आधार वे सिद्धांत हैं जो स्वयं सिद्ध हैं और किसी प्रकार के अनुभव की अपेक्षा नहीं रखते।

A Priori Synthetic Hedonism
प्रागनुभविक संश्लेषात्मक सुखवाद सुखवाद का वह रूप जिसमें सुख को शुभ का पर्याय तो नहीं माना गया है पर दोनों के संबंध को अनिवार्य और इसीलिए अनुभवनिरपेक्ष माना गया है।

A Proposition
आ-प्रतिज्ञप्ति सर्वव्यापी विधायक प्रतिज्ञप्ति जैसे `सभी मनुष्य मरणशील हैं`।

Archaeus (=Archeus)
जीवतत्त्व पैरोसेल्सस (Paracelsus, 1493-1541) के अनुसार, वह शक्ति जो जीवधारियों के अन्दर रह कर उनकी वृद्धि करती है और उनके जीवन को बनाए रखती है।

Arche (=Archei)
आदितत्त्व सृष्टि के आरंभ में अस्तित्व रखनेवाला तत्व; आदि कारण।

Archebiosis
अजीवात् जीवोप्तत्ति जड़ पदार्थों से जीवन की उत्पत्ति।

Archelogy
आदितत्त्वविद्या प्रथम तत्वों का विज्ञान। अरस्तू के द्वारा प्रयुक्त।

Archetypal Intelligence
संवेदनाश्रयी प्रज्ञा कांट के दर्शन में, दो प्रकार की प्रज्ञाओं में से वह जिसके संवेदनों पर वस्तुएँ आश्रित रहती हैं। (दूसरी ectypal intelligence कहा गया है।)


logo