व्यावहारिक नीतिशास्त्र, अनुप्रयुक्त नीतिशास्त्र
वह शास्त्र जो नीतिशास्त्र के सिद्धांतों को कानून, चिकित्सा, व्यवसाय आदि के क्षेत्र-विशेष में लागू करता है।
Apposition
समानाधिकरण
दो ऐसे शब्दों का पारस्परिक संबंध जो शेष वाक्य के साथ व्याकरण की दृष्टि से समान संबंझ रखते हैं, जैसे `मेरा भाई राम बुद्धिमान है` में `मेरा भाई`, और `राम` का।
Appreciative Judgement
अनुशंसी निर्णय
तथ्यसूचक निर्णय के विपरीत, वह निर्णय जो मूल्य बताता है, जैसे `राम अच्छा या सुन्दर है`।
Apprehension
अवबोध
किसी वस्तु की चेतना में उपस्थिति मात्र का बोध।
Approbative Theory
अनुमोदन-सिद्धांत
वह नैतिक सिद्धांत जो शुभ-अशुभ को अनुमोदन और अननुमोदन पर आधारित मानता है।
Appropriating
आत्मसात्करण, स्वीकरण
किसी भी सत्य को जो आप्त वाक्यों में निहीत है, को आत्मसात करना। विशेषतः प्रोटेस्टेंट संप्रदाय के संदर्भ में आस्तिकता की आस्था द्वारा दैवी अनुग्रह का भागी बनना तथा पठन और मनन के द्वारा ईश्वरीय वचन को हृदयंगम करना।
Approximate Generalization
अत्यासन्न सामान्यीकरण
अधिक से अधिक दृष्टांतों के प्रेक्षण पर आधारित सामान्यीकरण।
A Priori
प्रागनुभविक, अनुभवनिरपेक्ष
उन सिद्धांतों या प्रतिज्ञप्तियों के लिए संज्ञा और विशेषण के रूप में प्रयुक्त लैटिन शब्द जिनकी वैधता अनुभव पर आश्रित नहीं होती या जिनके ज्ञान के लिए अनुभव की अपेक्षा नहीं होती। कांट के द्वारा अपने दर्शन में प्रयुक्त।
A Priori Concept
प्रागनुभविक संप्रत्यय
वह संप्रत्यय जो अनुभव के पहले से ही व्यक्ति के मन में विद्यमान रहता है।
A Priori Fallacy
प्रागनुभविक-तर्कदोष
वह तर्कदोष जो किसी युक्ति को किसी प्रमाण के बिना पूर्वाग्रह अथवा अंधविश्वास के कारण मान लेने से होता है।