logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aerenchyma
वायूतक
पानी में तैरने वाले पौधों की पतली भित्ति वाली कोशिकाओं का ऊतक, जिसके बड़े-बड़े अंतराकोशिकीय अवकाशों में हवा भरी रहने के कारण ये पौधे तेरते रहते हैं।

Aerial
वायवीय
(पौधों के अंगों के संबंध में) जो भूमि के अन्दर या पानी में न रहकर वायु में रहें, जैसे वायवीय जड़।

Aerobic
ऑक्सीय, एअरोबिक
(जीवों के संबंध में) जिनके श्वसन के लिए ऑक्सीजन गैस का उपयोग अनिवार्य हो।

Aerobic Respiration
वायुश्वसन, ऑक्सीश्वसन
श्वसन क्रिया का मुख्य प्रकार, जिसमें ऑक्सीजन ग्रहण कर जीव अपने शरीर पदार्थों के ऑक्सीकरण (ऑक्सीडेशन) से जीवन क्रियाओं के निमित ऊर्जा प्राप्त करता हैं।

Aestivation
पुष्पदलविन्यास
पुष्प में दलों (परिदल, बाह्यदल या दल) का विन्यास, जो कलिकावस्था में सुव्यक्त होता हैं।

Agamospermy
अनिषेकबीजता
ऐसा जनन जिसमें भ्रूण का विकास अर्धसूत्री विभाजन और निषेचन के बिना होता है।

Agglutination
आश्लेषण, समूहन
कोशिका सतह पर प्रतिजनों से संलग्न प्रतिरक्षियों द्वारा परस्पर संयुक्त लाल रूधिर कोशिकाओं के गुच्छों का निर्माण।

Agglutinin
एग्लूटिनिन, समूहनिन
वह प्रतिरक्षी जिससे प्रतिजनी-संरचना का गुच्छन (समूहन) हो जाता है।

Aggregate Fruit
पुंजफल
कई समान फलिकाओं का समूह, जो एक ही पुष्प के पृथकअंडपी जायांग के अलग-अलग अंडपों के एक साथ परिवर्धन के फलस्वरूप बनता है, जैसे चंपा (माइकेलिया चंपाका)।

Air Cavity
वायु-गुहिका
अन्तराकोशिका अवकाश के रूप में पाई जाने वाली गुहिका। जैसे रंध्र (स्टोमा) के नीचे का रिक्त स्थान।


logo