logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aneuploid
विषमगुणित
ऐसी कोशिका या जीव जिसमें उसके कायिक गुणसूत्रों की संख्या की अपेक्षा एक या एक से अधिक गुणसूत्र, कम या अधिक होते हैं।

Angiosperms
आवृतबीजी
वनस्पति जगत का एक विशाल उपसंघ (सबफाइलम), जिसमें पौधों के बीज ढके रहते हैं।

Anisogamete
असमयुग्मक
वह युग्मक जो ओपने प्रतिरूपी दूसरे युग्मक से आकार में असमान हो।

Anisogamy
असमयुग्मन
वह युग्मन जिसमें संलयित होने वाले दोनों युग्मक आकार, रूप, तथा कार्य में असमान हो।

Annual Ring (growth Ring)
वृद्धि वलय
वृक्षों और क्षुपों के आड़े (अनुप्रस्थ) काट में दीखने वाला द्वितीयक दारू का वलय जो एक-एक प्रतिवर्ष बनता है। इनकी संख्या से वृक्ष अथवा क्षुप की आयु आंकी जा सकती हैं।

Annuals
एकवर्षी
वे पौधे, जो एक ही वर्ष में अपना जीवन-चक्र पूरा कर लेते हैं।

Annulus
वलय
वनस्पति-शरीर में पाया जाने वाला छल्ले की आकृति का अंगः जैसे -
(1) छत्रक के वृंत को घेरने वाला झिल्ली का छल्ला।
(2) मॉस की स्फोटिका को घेरनेवाला कोशिकाओं का छल्ला।
(3) मोटी दीवार वाली कोशिकाओं का छल्ला, जो पर्णांगों की बीजाणुधानियों को घेरे रहता है।
(4) मदार आदि के पुष्प-मुकुट (कॉरोना) का छल्ला।
(5) इक्वीसीटम के शंकु के नीचे का पर्णछद।

Anomaly
असंगति
सामान्य स्थिति से विचलनः जैसे ड्रेसीना के तने का एक बीजपत्री होते हुए भी मोटाई में बढ़ना।

Anomalous Growth
असंगत वृद्धि
वह वृद्धि जो वर्ग-विशेष का सामान्य लक्षण न हो, जैसे ड्रेसीना में, जहां तना अन्य सामान्य एक बीजपत्री पौधों से भिन्न परवर्ती वृद्धि हो जाने से मोटाई में बढ़ जाता है।

Anther
परागकोश
पुंकेसर का परागोत्पादक भाग, जिसमें प्रायः चार परागधानी (पुंबीजाणुधानी) होती हैं।


logo