logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Assortative Matings
अपव्यूही संगम
यादृच्छिक समष्टि में आनुवंशिकतः समान प्ररूपों में संगम की अधिक आवृत्ति।

Aster
तारक
कोशिका-विभाजन में तारकाकार विन्यास, जो सेन्ट्रोसोम के चारों ओर कोशिकाद्रव्य के कणों से बनता है।

Astral Mitosis (amphiastral Mitosis)
तारकीय समसूत्रण
सूत्री विभाजन जिसमें तर्कु संरचना तारक केन्द्र से संबद्ध होती है और जो जन्तु कोशिकाओं और कुछ पादप कोशिकाओं में पाई जाती है।

Astroshpere
ऐस्ट्रोस्फियर
ऐस्टर का केन्द्र जहां से किरणों (माइक्रोटयूब्यूल) निकलती है।

Asymmetrical
असममित
जो किसी भी अनुदैर्ध्य तल से, दो समान भागों में विभक्त न किया जा सके, जैसे नागफनी का फूल।

Autocarp
स्वनिषेचफल
अपने ही परागकण द्वारा निषेचन से उत्पन्न फल।

Autoeclology
स्वपारिस्थितिकी
किसी जीव विशेष या किसी स्पीशीज और उसके वातावरण के बीच संबंधों का अध्ययन।

Autopolyploid
स्वबहुगुणित
बहुगुणित जिसमें एक ही जीनोम के बहुविध समुच्चय पाए जाते हैं।

Autopolyploidy
स्वबहुगुणिता
किसी बहुगुणित जीव में दो से अधिक गुणसूत्र समुच्चयों के समान होने और एक ही मूल जाति से उत्पन्न होने की अवस्था।

Autoradiograph
स्वविकिरणीचित्र
किसी पदार्थ (जैसे डी. एन. ए.) पर किसी रेड्यों सक्रिय द्रव्य (जैसे ट्राइटियमित थायमीडीन) द्वारा रेडियो अंकित बिम्बचित्र को निश्चित कालावधि के लिए फिल्म पर जीर्ण-प्रकीर्णनों द्वारा डेवेलप होने के लिए छोड़ दिया जाता है, इस प्रकार प्राप्त फोटोग्राफ को स्वविकिरणी चित्र कहते हैं।


logo