logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

F2 (second Filial Generation)
एफ2
एफ1 जीवों के स्वनिषेचन अथवा फनके परस्पर संकरण से प्राप्त पीढ़ी।

Factor
कारक, घटक
(1) वातावरण की कोई अवस्था जो वनस्पति जीवन पर अपना प्रभाव डालती हैं, जैसे धूप, वर्ष, सर्दी आदि।
(2) अनुवंशिकता से प्राप्त जीव के लक्षणों की मूल इकाई जिसको आजकल "जीन" कहते हैं।
(3) मेन्डेल वंशागति की एक इकाई।

(3) मेन्डेल वंशागति की एक इकाई।

">

False Dichotomy
आभासी समद्विभाजन
वह शाख विन्यास जिसमें मुख्य अक्ष की समाप्ति हो जाती हैं और उसी स्थान से दो अक्ष (शाखाए) निकलते हैं परन्तु समद्विभाजकता की भांति अक्ष दो में विभाजित नहीं होता।

False Septum (replum)
आभासी पट
अंडाशय के कोष्ठक को दो भागों में विभाजित करने वाला पट, जो दो अंडपों के बीच की दीवार का न होकर दूसरी दिशा में हो, जैसे सरसों कुल के अंडाशय में।

Family
कुल, फैमिली
निकट संबंधी पादपों का एक विशेष समूह, जिसका स्थान वंश से ऊपर और गण से नीचे हैं। साधारणतया एक कुल के अंतर्गत बहुत से वंश होते हैं। उदाहरण-रोजेसी (गुलाब कुल)।

Fat
वसा
जीवों के शरीर की कुछ कोशिकाओं में विद्यमान चिकनाई, जो कुछ बीजों में बहुतायत से पाई जाती है, जैसे अरंड, तिल आदि के बीजों में।

Female Flower
मादा फूल, स्त्री पुष्प
वह फूल जिसमें जायांग होता है किन्तु पुमंग नही होता।

Fern
पर्णाग, फर्न
टेरिडोफाइटा के फिलिकेलीज गण के अपुष्पी पादपों का सामान्य नाम। पुष्पी पादपों की भांति इनके शरीर में जड़, तना, पत्तियां और संवहन-ऊतक होता हैं, किन्तु बीज उत्पन्न नहीं होते। उदाहरण - पौलीपोडियम।

Ferment
किण्व
किम्वकारी पदार्थ जैसे डायस्टेस।

Fermentation
किण्वन
कार्बनिक पदार्थ का किण्व (फर्मेन्ट) द्वारा उत्प्रेरित मंद विघटन जैसे खमीर उठना, धूध का जमना आदि।


logo