logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Saccate
सपुट
थैले की आकृति का जैसे एन्टीराइनम (कुत्ताफूल) का दलपुंच।

Saccharum Officinarum
सैकेरम औफीसिनरम, गन्ना
सैकैरम की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में गन्ना कहते हैं।

Saccharomyces
सैकैरोमाइसीज़
ऐस्कोमाइसिटीज का वंश विशेष। इन्हें सामान्यतः खमीर (यीस्ट) कहते हैं। इनमें प्रजनन वर्धी (वेजीटेटिव) रीतियों आदि द्वारा होता हैं और कभी-कभी एस्कस भी उत्पन्न होते हैं।

Sacred Basil (basil)
तुलसी
लैबिएटी कुल के औसिमम सेक्टम का सामान्य नाम।

Safranin
सैफ्रेनिन
एक विशेष अभिरंजक जो दारू आदि लिग्निन वाले ऊतकों के अभिरंजन (स्टेनिंग) के काम आता हैं।

Sagittate
बाणाकार
पत्ती जिसके फलक की आकृति बाण के फण की-सी हो अर्थात जिसके त्रिकोण से फलक के निचले कोने लंबे होकर तने की ओर बढ़ गए हों जैसे सैजिटेरिया की पत्ती।

Sago Palms
सागू ताड़
पामी कुल के पौधे, जिनसे साबूदाना प्राप्त होता है जैसे मैट्रोजाइलौन, एरंग, कैरिओटा, आदि।

Salvia Aegyptiaca
सैल्विया इजीप्टिआका
सैल्विया की एक जाति।

Samara
समारा
साधारण, शुष्क, अस्फुटनशील, प्रायः एक-बीजी फल जिसमें फलभित्ति बढ़कर परों की-सी आकृति की हो जाती है जैसे मैपल, एस, एल्म आदि के फल।

Sand Culture
बालुकी संवर्धन
शुद्ध रेत में लवण घोलों को विभिन्न अनुपात में डालकर पौधों को उगाने की क्रिया।


logo