logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ulothrix
यूलोथ्रिक्स
हरे शैवालों के यूलोट्रिकेसी कुल का वंश विशेष। इसके तंतुओं में पट्टिकाकार हरितलवक (क्लोरोप्लास्ट) होते हैं।

Umbel
पुष्पछत्र
एक प्रकार का असीमाक्ष पुष्पक्रम, जिसमें, अक्ष बहुत छोटा रह जाता है तथा एक ही लम्बाई के पुष्पवृंत एक ही स्थान से निकलते हुए प्रतीत होते हैं जैसे धनिया का।

Underground
भूमिगत
भूमि के अंदर रहने वाला, जैसे कंद।

Unicellular
एककोशिक
जिनका पूरा शरीर केवल एक ही कोशिका का बना होता है।

Unicostate
एकशिरीय
1. एक ही मध्य शिरा वाला जैसे पीपल की पत्ती का शिरा-विन्यास।
2. इस प्रकार के शिरा-विन्यास वाली (पत्ती)।

Unilocular
एककोष्ठकी
एक कोष्ठक वाला जैसे मटर का अंडाशय।

Uniparous
एकशाखी
वह पुष्पक्रम या शाखा विन्यास जिसमें शाखा निकले वाले स्थान से एक ही ओर उपशाखा निकले।

Unisexual
एकलिंगी
1. केवल एक ही लिंग वाला, जैसे वह फूल जिसमें या तो पुंकेसर या केवल स्त्रीकेसर ही विद्यमान हो जैसे तुरई का फूल।
2. एक ही लिंग के फूल उत्पन्न करने वाला जैसे पपीते का पौधा।

Unit Characters
एकक लक्षण
आनुवंशिकता का अविभाज्य लक्षण जो मेन्डेलीय अनुवंशिकता से संकरण प्रयोगों में एकक (यूनिट) माना जाता हैं।

Univalent
एकसंयोजी, अयुग्म
अर्धसूत्री-विभाजन में अयुग्मित गुणसूत्र।


logo