logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Racemose Infloresence
असीमाक्षी पुष्पक्रम
वह पुष्पक्रम जिसमें एक मुख्य अक्ष होता है जो बड़ता जाता है और क्रमशः पार्श्विक फूल अग्राभिसारी (एक्रोपीटल) क्रम से निकलते रहते हैं। इस प्रकार ऊपर की बाद में बनने वाले फूल अपेक्षाकृत छोटे होते हैं।

Races
प्रजाति
जाति के उपविभाजन जो पहचान में एक दूसरे से स्पष्तया भिन्न होते हैं।

Rachis
पिच्छाक्ष, रैकिस
किसी संयुक्त पत्ती अथवा पर्णागपत्र (फ्रैंड) का अक्ष।

Radial Vascular Bundle
त्रिज्य संवहन पूल
वह संवहनपूल, जिसमें दारू और फ्लोएम केंद्र से समान दूरी पर विभिन्न त्रिज्याओं पर एकांतर क्रम से स्थित हों। यह जड़ों में पाया जाता हैं।

Radial Symmetry
त्रिज्या सममिति
एक प्रकार की पुष्प सममिति, जिसमें सभी अवयव सभी अवयव केंद्र के चारों ओर नियमित रूप के समान दूरियों पर अवस्थित होते है अर्थात जिसमें केंद्र से गुजरने वाले किसी भी अनुदैर्ध्य काट पर पुष्प समान अर्ध भागों में बांटा जा सकता है जैस-गुलाब के फूल की सममिति।

Radiobiology
विकिरण-जैविकी
जीवधारियों तथा जीवित कोशिकाओं पर विकिरण (रेडियोएक्टीविटी) के प्रभावों के अध्ययन से संबंधित जीवविज्ञान की शाखा।

Radish
मूली
क्रूसीफेरी कुल के रैफेनस सैटाइवस का सामान्य नाम। इसकी तर्कुरूप (फ्यूजीफॉर्म) जड़ खाई जाती हैं।

Ramentum
तनुशल्क, रैमेंटम
पर्णांग आदि की नव शाखाओं तथा पर्णों के ऊपर लगे हुए भूरे, पतले शल्कों अथवा रोमों का समूह।

Random Genetic Drift
यादृच्छिक आनुवंशिक विचलन
सीमित समष्टि आकार के परिणामस्वरूप युग्मकिवल्पियों की बारंबारता में घटत-बढ़त।

Raphanus Sativus
रैफैनस सैटाइवस
रैफैनस की एक जाति जिसका सामान्य नाम मूली है।


logo