logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Tagates Patula
टेगेटीज पटुला
टेगेटीज की एक जाति, जिसे सामान्य भाषा में गैदा कहते हैं।

Tamarindus Indica
टैमैरिन्डस इन्डिका
टेमैरिन्डस की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में इमली कहता हैं इसकी फली खाई जाती है।

Tannin
टेनिन
एक रासायनिक पदार्थ, जो कुछ पोड़ों की छाल से निकाला जाता है।

Tap Root
मूसला जड़
एक प्राथमिक मूल, जो ऊर्ध्वाधर दिशा में भूमि में नीचे की ओर वृद्धि करती है, और जिससे सामान्यतया छोटी-छोटी पार्श्विक मूलिकाए निकलती रहती हैं जैसे गाजर, मूली।

Tapetum
टेपीटम
1. अपरिपक्व बीजाणुधानी में बीजाणु को घेरती हुई पोषक ऊतक की परत।
2. पराग कोष का अंतरतम भित्तीय (पैराइटल) उतक स्तर, जो वर्धी पराग मातृकोशिकाओं (पोलेन मदर सेल्स) के पोषण का काम करता हैं।

Taxis
अनुचलन
सूक्ष्मजीवों तथा जनन कोसिकाओं का चलन, जो वातावरण के दिशात्मक उद्दीपन से अनुप्रेरित होता है। यह चलन उद्दीपक की ओर अतवा उसकी विपरीत दिशा में होता है।

Taxon
वर्गक, टैक्सोन
किसी भी श्रेणी की वर्गीकृत इकाई।

Taxonomy
वर्गीकरण विज्ञान
जीव विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों को प्राकृतिक एवं तर्कसंगत वर्गों में इस प्रकार रखा जाता है, जिससे उनके विकास तथा बंधुता पर कुछ प्रकाश सके।

Tegmen
टेगमेन
बीजकवच का भीतरी स्तर।

Telegraph Plant
शालपर्णी
लेग्यूमिनोसी कुल के पैपीलिओनेटी उपकुल के डेस्मोडियम गाइरेन्स का सामान्य नाम।


logo