logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Macrogamete
दीर्घयुग्मक
दो युग्मकों में से आकार में बड़ा युग्मक जो प्रायः स्री युग्मक होता है।

Macromere
बृहत्खंड
विषम कोशिका विभाजन से बनने वाली कोशिकाओं में से बड़ी कोशिका।

Male
नर
1. अपेक्षाकृत छोटी और गतिशील लैंगिक कोशिका (युग्मक) जो स्रीयुग्मक से मिलकर जनन क्रिया संपादित करती हैं।
2. (जीव अथवा जीवांग) जिसमें अपेक्षाकृत छोटी और गतिशील लैंगिक जनन कोशिकाए उत्पन्न होती हैं जैसे वे पौधे या पुष्प जिनमें केवल पुंकेसर हों।

Male Sterility
नर बन्ध्यता
एक प्रावस्था जिसमें नर युग्मक अनुपस्थित अथवा निष्क्रिय हो।

Mallotus Philippinesis
मैलोटस फिलिपिनेन्सिस
मैलोटस वंश की एक जाति।

Maltase
माल्टेस
एक एन्जाइम जो माल्टोस को ग्लुकोस में परिवर्तित कर देता हैं।

Mangrove
गरान, मेंग्रोव
एक विशेष प्रकार की वनस्पति जो मुख्यतः दलदल वाले स्थानों (जैसे युंदरवन) में पाई जाती हैं। इन वनस्पतियों की विशेषता यह है कि इनमें तने और शाखाओं से निकलते वाली अवस्तंभ मूलों (स्टिल्ट रूट) के अतिरिक्त नीचे जड़ों से पानी की सतह के ऊपर ठूँठ की तरह निकलने वाले श्वसन मूल (न्यूमेटोफोर) होते हैं। इनमें जरायुजता (वीवीपैरी) अवस्था भी दिखाई देती है, अर्थात फलों के वृक्ष पर लगे रहते ही अंकुरण क्रिया आरंभ हो जाती है तथा बीजपत्राधार (हाइपोकोटाइल) पर्याप्त लंबाई तक वृद्धि कर लेता हैं।

Manihot Aipi
मैनीहोट आइपी
मैनीहोट की एक जाति जिसे मीठा कसावा कहते हैं। इसकी भोज्य जड़ों में मंड अधिक होता हैं।

Manihot Glaziovii
मैनीहोट ग्लैजिओवाइ
मैनीहोट की एक जाति जिससे सियरा रबड़ प्राप्त होता हैं।

Manihot Utilissima
मैनीहोट यूटीलिस्सिमा
मैनीहोट की एक जाति ज्से कटु कसावा कहते हैं। इसका गाढ़ा रस एन्टीसैप्टिक होता हैं।


logo