logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cactus
कैक्टस
कैक्टेसी कुल के पौधों का सामान्य नाम। ये पत्रहीन, कंटकमय और मरूद्भिदी होते हैं, जैसे-नागफनी।

Caducous
आशुपाती
शीघ्र झड़ जाने वाला (अंग) जैसे पोस्त का बाह्यदलपुंज जो फूल के खिलते ही झड़ जाता है।

Caesalpinia Pulcherrima (peacock Flower)
सिजलपिनिया पल्चेरिमा
सिजलपिनिया कुल का एक पौधा जिसे सामान्य भाषा में गुलतोड़ा कहते हैं।

Cajanus Cajan
कैजैनस कजान
कैजैनस की एक जाति (स्पीशीज जिसे सामान्य भाषा में अरहर कहते हैं।

Callus
कैलस
1. तने का क्षत अथवा कटे हुए स्थानों पर बन जाने वाला मृदूतक।
2. चालनी पट्टिका (सीव-प्लेट) पर जम जाने वाली कैलोस।
3. आविभेदित कोशिकाओं का समूह।

Calyptra
अंगुश्ताना
मॉस की स्फोटिका (कैप्सूल) के ऊपर का टोपीनुमा अंग। यह वस्तुतः बीजाणु-उद्भिदी (स्पोरोफिटिक) कैप्सूल के ऊपर लगा हुआ युग्मकोद्भिदी (गैमीटोफिटिक) अण्डाशय की ग्रीवा का अवशेष हैं।

Calyx
बाह्यदलपुंज, कैलिक्स
पुष्प के बाह्यदलों का सामूहिक नाम।

Calyx Tube
बाह्यदल नलिका
बाह्यदलों के परस्पर जुड़ जाने से बाह्यदलपुंज का नलिकाकार भाग।

Cambium
एधा, कैबियम
दारू और अधोवाह (फ्लोएम) के बीच स्थित विभज्योतकी (मेरिस्टेमेटिक) ऊतक। इसकी कोशिकाओं के विभाजन से एक ओर दारू और दूसरी ओर फ्लोएम कोशिकाएं बनती हैं और इस प्रकार द्वितीयक वृद्धि होती हैं।

Campanulate
घंटाकार
घंटी नुमा दलपुंज वाला पुष्प।


logo