logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Y- Chromosome
वाई-गुणसूत्र
वह लिंग - गुणसूत्र जो विषयुग्मकी लिंग में विद्यमान रहता है और जो नर-निर्धारक लिंग गुणसूत्र है।

Yeast
यीस्ट
सैकैरोमाइसिटेसी कुल के सैकैरोमाइसीज वंश (जीनस) का सामान्य नाम। यह जाइमेस नामक एंजाइम उत्पन्न करता है जो कार्बोहाइड्रेट के आसवी किण्वन (ऐलकोहालिक फरमेंटेशन) को उत्प्रेरित करता हैं।

Yucca Gloriosa
यक्का ग्लोरिओसा
यक्का की एक जाति। इन पौधों के श्वेत पुष्प रात्रि में सुगंध देते हैं और पतंगों द्वारा परागित होते हैं।


logo