logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Oak
बांज
क्वेर्केस तथा लिथोकार्पस वंशों के पौधों का सामान्य नाम। इनकी लकड़ी बड़ी उपयोगी होती हैं।

Oat
जई
1. ऐवेना वंश (जीनस) के धान्यों का सामान्य नाम।
2. ऐवेना का बीज।

Obdiplostemenous
दलाभिमुख द्विवर्तपुंकेसरी
(पुमंग के संबंध में) जिसमें पुंकेसक पखुड़ियों से दुगनी संख्या में और दो चक्करों में हों तथा पुकेसरों का बाहरी चक्कर दलों के सम्मुख हो।

Obligate
अविकल्पी
जिनका कोई विकल्प न हो या जो एक ही प्रकार के जीवनयापन या जीवन क्रियाओं तक सीमित हों जैसे कुछ अनॉक्सीजीवी (ऐनीरोब), परजीवी, आदि।

Oblique
तिर्यक (तिरछा)
1. झुका हुआ।
2. असम भुजाओं वाला।

Oblong
दीर्घवत्
जिसमें पत्रदल लंबा, फैला हुआ तथा गोलाकार सिरोंवाला हो, जैसे केले की पत्ती।

Obovate
अदोमुख, अंडाकार
जिसका फलक अंडाकार हो और अग्रक आधार से तनिक चौड़ै हो जैसे देसी बादाम की पत्ती।

Ocimum Canum
औसिमम कैनम
औसिमम की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में बंबई कहते हैं।

Ocimum Sanctum
औसिमय सैंक्टम
औसिमम की एक जाति जिसे सामान्य भाषा में तुलसी कहते हैं।

Ocrea (ochrea)
औंक्रिया
वृंत के आधार को धेरे हुए एक नलिकाकार आच्छद जो एक अनुपत्र के लिपट जाने से अथवा दो जुड़े अनुपत्रों से बनता हैं।


logo