logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gametangium
युग्मकधानी
वह अंग अथवा कोशिका, ज्समें युग्मक उत्पन्न होते हैं।

Gamete
युग्मक, गैमीट
जर्म कोशिका, जिसमें अगुणित गुणसूत्र उपस्थित होते हैं।

Gametogenesis
युग्मकजनन
युग्मकों के बनने की प्रक्रिया।

Gametophyte
युग्मकोद्भिद
पादप जीवन चक्र की यह अगुणित संरचना जो युग्मकों को धारण करती हैं।

Gamopetalae
गैमोपेटली
द्विबीजपत्री पादपों का एक उपवर्ग जिसमें पौधों की पंखुड़ियां आपस में जुड़ी रहती हैं।

Gamopetalous (sympetalous)
संयुक्तदलीय
परस्पर जुड़ी पंखुड़ियों वाला पुष्प, जैसे धतूरे का फूल।

Gamophyllous
संयुक्तबाह्मदलीय
परस्पर जुड़े बाह्य दलों वाला, जैसे बैंगन का फूल।

Garlic
लहसुन
लिपिएसी कुल के पादप एलियम सै सैटाइवन का सामान्य नाम।

Gemma
जेमा
अलैगिक जनन के हेतु कोई निर्वर्ध जो जनक पौधे से अलग होकर सीथे ही नवीन पौधे में परिवर्धित हो जाता है।

Gemma Cup
जेमाधानी
कुछ लिवरवट्र्स आदि में वर्तमान एक प्यालेनिमा अंग जिसमें जेमा होती है।


logo