logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Wart
मस्सा
पौधों में दृढ़, ग्रंथिल प्रवर्ध जैसे स्पाइरोगाइरा के युग्माणु (जाइगोस्पोर) में।

Waste Product
उपशिष्ट उत्पाद
उपापचय के पश्चात् बचा हुआ पदार्थ, जिसको शरीर बाहर निकाल देता है।

Wavy
उर्मिल
लहरदार।

W-chromosome
डब्ल्यू गुणसूत्र
वह लिंग-गुणसूत्र जो युग्मकी लिंग में विद्यमान रहता है - मादा निर्धारक लिंग गुणसूत्र।

Weed
अपतृण
भूमि में अनचाहे तथा अनावश्यक रूप से उगने वाले पौधे, जो फसल के लिए हानिकर होते हैं।

White Mustard
सफेद सरसों
क्रूसीफेरी कुल के ब्रेसिका एल्बा का सामान्य नाम।

Whorl
चक्कर
चक्र के रूप में विन्यस्त अवयवों का समूह जैसे दलपुंज में।

Whorled
चक्करदार
(तने पर पत्तियों आदि के विन्यास के संबंध में) एक ही पर्वसंधि (नोड) पर दो से अधिक लगी हुआ (पत्तियां)।

Wild Type
वन्यप्ररूप
ऐसा जीव जो प्राकृतिक समष्टि में प्रमुखतः पाया जाता हैं।

Wilt
म्लानता
जल की मात्रा कम या अदिक होने पर अथवा किसी अन्य कारण से पौधों का मुरझाना।


logo