logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Napiform
कुंभीरूप
शलजम की आकृति का।

Narcissus
नारसिसस, नरगिस
अनैरिलिडेसी कुल का शाकीय वंश (जीनस) विशेष। इसकी पत्तियां रेखित और पुष्प सुगंधित, श्वेत, प ले या द्विरंगी होते हैं। इसकी जातियां (स्पीशीज) डैफोडिल, जौक्विल, स्यूडोनारसिसस आदि हैं।

Nasty
अनुकुंचन
किसी व्यापक उद्दीपन (जैसे प्रकाश) के प्रति अनुक्रिया - पादप अंगो की वृद्धि गति जिसमें उद्दीपन द्वारा गति की दिशा का निर्धारण नहीं होता।

Natural Order
प्राकृतिक गण
कुल (फैमिली) का प्राचीन नाम।

Naturral Selection
प्राकृतिक वरण
प्राकृतिक प्रक्रम जो उच्चतर अनुकूलित जीनों का पक्षधर होता है और अपने प्रर्यावरण के लिए अनानुकूलित जीनों का विलोपन करता है।

Neck
ग्रीवा
ब्रायोफाइटा और टेरिडोफाइटा में स्त्रीधानी (आर्किगोनियम) का ऊपरी भाग जो सुराही की गर्दन सा होता है।

Neck Canal Cell
ग्रीवा - नाल - कोशिका
स्त्रीधानी (आर्किगोनियम) की ग्रीवा नलिका में स्थित कोशिका।

Nectar
मकरंद
फूलों का शर्करामय द्रव पदार्थ जो परागण के निमित्त कीटों को आकर्षित करता हैं।

Nectary
मकरंदकोश
बहुकोशिकीय ग्रंथि जिससे मकरंद का स्रवण होता हैं।

Negatively Heliotropic
सूर्यापवर्ती
सूर्य के प्रकाश से विपरित दिशा में बढ़ने या मुढ़ने वाला, जैसे जड़े।


logo