logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Autosome
अलिंगसूत्र, आटोसोम
लिंग क्रोमोसोमो (गुणसूत्रों) को छोड़कर कोई भी अन्य गुणसूत्र।

Autosynthesis
स्वतः संश्लेषण
किसी व्यष्टि की समरूप जीनोमों के गुणसूत्रों में आंशिक युग्मन।

Autotrophic
स्वपोषित
सरल अकार्बनिक पदार्थों से स्वतः अपना भोजन निर्माण करने वाला, जैसे हरा पौधा।

Autotrophism
स्वपोषण
पोषण का वह प्रकार जिसमें अकार्बनिक पदार्थों को इस्तेमाल करके खाद्य पदार्थ बना लिए जाते हैं।

Autumn Wood
शरद-दारू
शरद ऋतु में बनने वाला द्वितीयक दारू। यह वृद्धिकाल के अंतिम दिनों में बनता है और इसकी कोशिकाएं बसंत दारू की अपेक्षा होती हैं।

Auxanometer
वृद्धिमापी
एक यंत्र, जिसके द्वारा पौधे या उसके अंग की वृद्धि मापी जाती हैं।

Auxotroph
असर्वसंश्लेषी
एक उत्परिवर्ती जीव (जीवाणु) जो न्यूनतम माध्यम में वृद्धि नही करता है, जब तक कि कुछ संवृद्धिकारक तत्व उसमें न मिलाए जाएँ

Axil
कक्ष
वह अभ्यक्ष कोण, जो अक्ष और उससे निकलने वाले अंग (पत्ती, शाखा आदि) के बीच में बनता हैं।

Axile
स्तंभीय
अक्ष पर स्थित, जैसे स्तम्भीय बीजांडन्यास।

Axile Placentation
स्तंभीय बीजांडन्यास
वह बीजांडन्यास जिसमें बीजांड एक से अधिक कोष्ठक वाले अंडाशय के केन्द्रीय अक्ष पर लगे रहते हैं, जैसे लिली, टमाटर आदि में।


logo