logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Bacteriophage (phage)
जीवाणुभोजी
जीवाणुओं को संक्रमित करने वाला वाइरस।

Bacteriostatic
जीवाणुनिरोधी
जीवाणु के परिवर्धन को रोकने या संदमन करने वाला (कोई कारक या पदार्थ)।

Bacterium
बैक्टीरियम
1. बैक्टीरिया का एकवचन।
2. जीवाणुओं के दंडाणु उपवर्ग का एक वंश विशेष।

Balanced Lethal
संतुलित घातक
तद्रूप प्रजनन करने वाला विषमयुग्मज जिसमें युगिमत गुणसूत्रों में से प्रत्येक में विभिन्न धातक जीन इस प्रकार स्थित होते हैं कि जीन विनिमय प्रायः नहीं होता।

Bark
छाल
द्वितीयक कैम्बियम के बाहर के सभी ऊतक, जो सामान्यतः वृक्ष का बाहरी कड़ा आवरण बनाते हैं।

Barotropism
दाबानुवर्तन
वायुमंडलीय दाब में परिवर्तन के फलस्वरूप किसी पौधे में होने वाला अनुवर्तन।

Basal Placentation
आधारी बीजांडन्यास
वह बीजांडन्यास जिसमें अंडाशय के आधार पर लगे हों, जैसे सूरजमुखी, कूदू आदि में।

Basic Number
आधारी संख्या (मूल संख्या)
बहुगुणित की पूर्वजीय द्विगुणित जाति को अगुणित जाति को अगुणित गुणसूत्र संख्या का X (एक्स) द्वारा निरूपण।

Basichromatin
बेसीक्रोमेटिन
कोशिका में केन्द्रकीय जाल का वह पदार्थ जो काफी गहरा रंगा जा सकता है।

Basidiomycetes
बैसीडियोमाइसिटीज / बासिडियोमाइसिटीज
एक विशाल कवक वर्ग, जिसके कवकतंतु पटयुक्त होते हैं और बीजाणु बैसीडियम पर उत्पन्न होते हैं।


logo