logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Zygospore
युग्माणु
दो समान युग्मकों के संयुग्मन से उत्पन्न जनन कोशिका।

Zygote
युग्मनज
दो युग्मकों के मिलने से बनी कोशिका जो परिवर्धन के उपरांत नव जीव को जन्म देती हैं।

Zygotic Meiosis
युग्मनज अर्धसूत्रण
द्विगुणित युग्मनज केंद्रक का अर्धसूत्री विभाजन जिसके फलस्वरूप चार अगुणित केंद्रक बनते हैं।

Zymase
जाइमेस
यीस्ट में वर्तमान एक एन्जाइम विशेष जो हैक्सोज शर्करा को ऐलकोहॉल और कार्बन-डाइ-ऑक्साइड में परिवर्तित कर देता है।

Zymogen
जाइमोजेन
मुख्यतः कार्बोहाइड्रेट के जाइमेसी किण्वन से शक्ति प्राप्त करने वाला सूक्ष्मजीव जैसे यीस्ट अथवा लैक्टिक बैक्टीरिया।


logo