logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Berry
सरस फल
साधारण गूदेदार फल, जिसकी समस्त फलभित्ति मांसल होती है। अधिकांशतः यह बहुबीजी होता है। उदाहरण - टमाटर, अंगूर, केला आदि।

Bicollateral Vascular Bundle
उभयफ्लोएमी संवहन पूल
वह संवहन पूल जिसमें दारू के बाहर और भीतर दोनों ही ओर फ्लोएम होता है।

Biennials
द्विवर्षी
दो वर्ष में जीवन-चक्र को पूरा करने वाले। ऐसा पौधा पहले वर्ष में केवल कायिक वृद्धि करता हैं और दूसरे वर्ष में केवल कायिक वृद्धि करता है और दूसरे वर्ष में फूलता-फलता है। उदाहरण- फ्याज, गाजर, शलजम।

Bifacial
द्विपृष्ठी
ऐसे अंग जिनके ऊपरी ओर निचले तल विभिन्न संरचना वाले हो, जैसे सामान्य पौधों की पत्तियां।

Bifid
द्विशाखित, द्विशाखी
एक मध्यगत विदरण द्वारा दो बराबर भागों में बंटा हुआ, जैसे-सरसों का वर्तिकाग्र।

Biflagellate
द्विकशाभी, द्विकशाभिक
दो कशाभिकाओं वाला जीव या कोशिका, जैसे द्विकशाभी चलबीजाणु।

Bifoliate
द्विपर्णी
दो पत्रकों वाली संयुरक्त पत्ती, जैसे कचनार की पत्ती।

Bilabiate
द्विओष्ठी
दलपुंज जो दो भागों में इस प्रकार से विभाजित हो कि, वे दो भाग दो होठों से दिखाई देः, जैसे तुलसी, सैल्विआ आदि का दलपुंज।

Bilocular
द्विकोष्ठकी
दो कोष्ठकों वाला अंडाशय, जैसे धनिए का अंडाशय।

Bimerous (dimerous)
द्वितयी
दो-दो समुदाय में विन्यस्त अवयव वाला पुष्प जैसे अफीम कुल (पेपैवरेसी) के परिदलपुंज।


logo