logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Basidiospore
बैसीडियम बीजाणु / बासिडियम बीजाणु
बैसीडियम के बीजाणु, जो लैंगिक विधि से उत्पन्न होते हैं।

Basidium
बैसीडियम/बासिडियम
बासिडिओमाइसिटीज कवक वर्ग में पाई जोने वाली लैंगिक उद्गम की संरचना, जिसमें चार बहिर्जनित बासिडियम बीजाणु होते हैं।

Basifixed
अधः बद्ध
अपने आधार से किसी दूसरे अंग के साथ जुड़ा हुआ, जैसे वह परागकोश, जो अपने आधार से पुंतंतु का साथ जुड़ रहता है।

Bast
बास्ट
1. फ्लोएम (अब अप्रचलित)
2. बास्ट रेशा (bast fibre)

Bast Fibre
बास्ट रेशा
दारू (जाइलम) के अतिरिक्त अन्य ऊतकों, जैसे फ्लोएम, परिरंभ और बल्कुट से प्राप्त रेशा।

B-chromosome
बी- गुणसूत्र
गौड़ गुणसूत्र जिसका प्रत्यक्ष रूप से कोई महत्व नहीं है और जिसके होने या न होने से विशेष हानि नहीं होती।

Beaded Root
मणिकामय मूल
वह जड़ जो मनकों की माला-सी लगती हैं।

Bean
सेम
1. लेग्यूमिनोसी कुल (पैपिलिओनेटी उपकुल) के पौधे डोलिकोस लबलब का सामान्य नाम।
2. इस पौधे के वृक्काकार बीज।

Beat Root
चुंकदर
बीटा वंश (जीनस) की जाति बीटा वल्गैरिस की जड़ है। इससे एक प्रकार की शर्करा निकाली जाती हैं।

Benthos
नितल जीवजात, नितलक
समुद्र या झील की तली से संलग्न पौधों तथा प्राणियों का सामूहिक नाम।


logo