logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Artificial Selection
कृत्रिम वरण
समष्टि से वांच्छित गुणों के आधार पर व्यष्टियों का चयन।

Ascending
आरोही
ऊपर उठने वाला, जैसे - आरेही पुष्पदल - विन्यास।

Ascent
आरोहण
ऊपर को उठना अथवा ऊपर की ओर चढ़ना जैसे तने में रस का।

Ascent Of Sap
रसारोहण
पौधों में रस अर्थात भूमिजल और उसमें घुले हुए खनिज पदार्थों का अवशोषित होकर ऊपर चढ़ना।

Ascomycetes
ऐस्कोमाइसिटीज
ऐस्कस तथा ऐस्कोबीजाणु उत्पन्न करने वाले कवकों का एक विशाल वर्ग।

Ascospore
ऐस्कस बीजाणु
ऐस्कोमाइसिटीज कवकों के बीजाणु, जो लैंगिक विधि से उत्पन्न होते हैं।

Ascus
ऐस्कस
एस्कोमाइसिटीज वर्ग के कवकों में पाई जाने वाली लैंगिक उद्गम की, तथा थैली का काम देने वाली बड़ी कोशिका जिसमें सामान्यतया आठ बीजाणु होते हैं।

Asexual
अलिंगी / अलैंगिक
जो लैंगिकता से संबद्ध न हो।
1. वह पौधा जो लिंग अथवा लैंगिक जननेन्द्रियों से रहित हो, जैसे पर्णांग (फर्न) का साधारण पौधा स्पोरोफाइट (बीजाणुउद्भिद)
2. वह जनन जिसमें जो युग्मकों के मिले बिना ही पुनरूत्पत्ति हो।
3. वह बीजाणु जो अलैंगिक विधि से उत्पन्न हो, जैसे कोनीडियम।

Asphodelus Tenuifolius
ऐस्फोडेलस टेनुइफोलियस
ऐस्फोडेल्स की एक जाति (स्पीशीज) जिसे प्याजी कहते हैं। यह औषधि निर्माण में काम आती हैं।

Assimilation
स्वांगीकरण
बाहर से ग्रहण किए खाद्य पदार्थों की जैव क्रियाओं द्वारा जीवद्रव्य में परिणति।


logo