logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Arachis Hypogea
ऐरैकिस हाइपोजिआ
ऐरैकिस की जाति (स्पीशीज) जिसे मूँगफली कहते हैं।

Arbovirus
आर्बोवाइरस
संधिपाद वाहित वाइरस।

Arc Indicator
चाप सूचक
पौधे की वृद्धि-गति को सूचित करने वाला एक उपकरण विशेष। इसमें एक अंशाकित चापाकार स्केल होता है जिस पर एक सूई घूमती हा।

Archebacteria
आर्किबैक्टीरिया
आद्य पूर्वकेन्द्रक जिसके जीनोम में इन्ट्रोन हो सकते हैं।

Archegonium
स्त्रीधानी
ब्रायोफाइटा, टैरिडोफाइटा तथा कुछ जिम्नोस्पर्म वर्ग के पौधों की सुराही के आकार की स्त्री जननांग, जिसके निचले भाग में अंडगोल (ऊस्फियर) होता है।

Archesporium
प्रसूतक
वह कोशिका या कोशिका समूह, जिससे बीजाणुओं की मातृ-कोशिकाएं बनती हैं।

Aril
बीजचोल
कुछ बीजों का निर्वर्ध जो बीजामडवृंत (फ्यूनिकल) से शुरू होकर बीज के ऊपर आ जाता है, जैसे एरंड, लीची आदि के बीजों में।

Arrhenotoky
अनिषेक पुं-जनन
अनिषेकजननीय मादा द्वारा केवल पुंसंतानों का जनन।

Articulation
संधि
स्वभावतः वियोज्य अवयवों का जोड़, जैसे शाखा और पत्ती का।

Artificial Seed
कृत्रिम बीज
पात्रे में बने पादपों के आंशिक रूप से निर्जलित कायिक भ्रूण जो जिलेटिटिनी कैप्सूल में संकोशित होते हैं।


logo