logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aperture
रंध्र, द्वारक
छिद्र अथवा खुला स्थान।

Apex
शीर्ष, शिखाग्र, शिखर, अग्रक
जड़ या तने वर्धनशील अगला सिरा।

Aphototropic
अप्रकाशानुवर्ती, प्रकाशापवर्ती
प्रकाश के स्रोत से दूर भागने वाला।

Aphyllous
अपर्णी
जिसमें पत्तियां न हों। उदाहरण - ब्रूमरेप, कैक्टस आदि।

Aphotoropic
अप्रकाशानुवर्ती, प्रकाशापवर्ती
प्रकाश के स्रोत से दूर भागने वाला।

Apical Bud
शीर्षस्थ कलिका
पौधे के किसी अंग के अगले सिरे पर स्थित कलिका।

Apical Meristem
शीर्षस्थ विभज्योतक
वर्धनशील अंग के अग्रक में स्थित विभज्योतक।

Aplanospore
अचल बीजाणु
अलैंगिक बीजाणु जो गतिहीन हो।

Apocarpous
वियुक्तांडपी
अलग-अलग स्थित अंडप वाला।

Apoenzyme
एपोएन्जाइम
कोएन्जाइम (सहएन्जाइम) के साथ मिलकार सक्रिय एन्जाइम बनाने वाला प्रोटीन का अंश।


logo