logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Analogous
समवृत्ति
कार्य में समान किन्तु उद्भव में भिन्न। उदाहरण -
(1) अंगूर के प्रतान (तना-रूप) और मटर के प्रतान (पत्ररूप),
(2) नागफनी या ऐस्पैरेगस का पत्रवत् तना और कोई साधारण पत्ती।

Analysis
विश्लेषण
किसी पदार्थ को उसके अवयवों में पृथक करना। उदाहरण-पर्णहरित (क्लोरोफिल) का विश्लेषण।

Anaphase
पश्चावस्था, एनाफेज
कोशिका-विभाजन की वह अवस्था जिसमें गुणसूत्र कोशिका के दोनों ध्रुवों की ओर चलते हैं। यह मध्यावस्था (मेटाफेज) और अंत्यावस्था (टेलोफेज) के बीच की अवस्था हैं।

Anastral Mitosis
अंतारक सूत्री विभाजन
सूत्री विभाजन जिसमें तर्कु रचना तारक केन्द्र और तारक से सम्बद्ध नहीं होता जैसा कि उच्च कोटि के पादपों में होता हैं।

Anatomy
शारीर
जीवविज्ञान की वह शाखा, जिसमें जीव की आंतरिक संरचना का अध्ययन किया जाता हैं।

Androecium
पुमंग
पौधे का नर जनन अंग, जैसे फूल के पुंकेसरों का समूह।

Androgenesis
पुंजनन
परागकण से व्यष्टि का परिवर्धन।

Androspore
पुंबीजाणु
ईडोगोनियम कुल के शैवलों में पाया जाने वाला एक विशेष प्रकार का चलबीजाणु (जूस्पोर) जिससे पुंवामन (डवार्फ मेल) पैदा होता है। पुंवामन नर-युग्मक उत्पन्न करता है।

Anemophilous/wind Pollinated
वायुपरागित
वायु द्वारा परागित पुष्प।

Anemophily/wind Pollination
वायुपरागण
एक प्रकार का परागण जिसमें परागकोश से वर्तिकाग्र तक पराग का स्थानांतरण वायु के द्वारा होता है।


logo