logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Amphidiploid (allotetraploid)
उभयद्विगुणित (एलोटेट्राप्लाइड)
ऐसा चतुर्गुणित जीव जिसमें दो विभिन्न द्विगुणित जातियों के दो जीनोम समुच्चय उपस्थित रहते हैं।

Amphimixis
उभयमिश्रण, म्फिमिक्सिस
निषेचन की क्रिया में नर और मादा प्राक्केन्द्रकों के मिलने से एक ही व्यष्टि में विभिन्न मातृ और पितृ लक्षणो का सम्मिलन।

Amphipathic
उभयसंवेदी
ऐसी स्थिति जिसमें अणु में जल विरागी और जलरागी दोनों क्षेत्र विद्यमान रहते हैं।

Amphitropous
अनुप्रस्थ, एम्फिट्रोपस
(बीजांड के संबंध में) जो अपने वृंत पर समकोण बनाता हुआ स्थित हो।

Amylase
एमिलेस
मंड या ग्लाइकोजन को माल्टोस में बदलने वाला एन्जाइम। यह एन्जाइम अंकुरित होते हुए बीजों, पत्तियों और पौधों के अन्य भागों में पाया जाता है।

Amyloplast
मंड लवक
मंड (स्टार्च) के संश्लेषण एवं भंडारण से संबद्ध लकव (प्लास्टिड)।

Anabolism
उपचय
जीवद्रव्य के रचनात्मक प्रक्रम, जिनके द्वारा सरल रासायनिक पदार्थों से जटिल पदार्थ बनते हैं और रासायनिक ऊर्जा का संग्रह होता हैं।

Anaerobic
अनॉक्सीय
(जीवों के संबंध में) जो श्वसन क्रिया के लिए ऑक्सीजन के अतिरिक्त अन्य पदार्थों को काम में लाए।

Anaerobic Respiration
अवायु श्वसन, अनॉक्सीय श्वसन
वह श्वसन जिसमें मुक्त ऑक्सीजन के अतिरिक्त अन्य पदार्थों के द्वारा जीव अपने शरीर-द्रव्यों के मंद दहन से ऊर्जा प्राप्त करता है।

Anaerobiosis
अवायुजीवन
वायु अथवा मुक्त ऑक्सीजन के अभाव में जीवन-क्रियाओं का चालू रहना।


logo