logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Allozymes
ऐलोजाइम
एन्जाइम के वे वैकल्पिक रूप जो एकल विस्थल पर विभिन्न युग्म-विकल्पियों द्वारा कोडित होते हैं।

Aloe Vera
एलो वेरा
एलो की एक जाति जिसे कुमारी (सामान्य भाषा में घी कुवांर) कहते हैं।

Alternate
एकांतर
पत्तियाँ, कलिका आदि जो उत्तरोत्तर पर्वसन्धियों पर वामावर्त एवं दक्षिणावर्त एकल क्रम में लगी रहती हैं।

Alternation Of Generation
पीढ़ी एकान्तरण
वह क्रम जिसमें किसी जीव की द्विगुणित पीढ़ी (डिप्लॉइड) अलैंगिक विधि से जनन करती हुई अगुणित पीढ़ी (हैप्लाइड) को जन्म देती है जो फिर लैंगिक विधि से जनन करती हुई पुनः द्विगुणित पीढ़ी को जन्म देती है और यह क्रम इसी प्रकार चलता जाता हैः जैसे पर्णांग (फर्न)।

Althaea Rosea
एलिया रोजिया
एल्थिया की जाति जिसे गुलखैरा कहते हैं।

Alu Family
ऐल्यू फेमिली
मानव जीनोम में परिक्षिप्त तथा परस्पर-संबद्ध अनुक्रमों का समुच्चय जिनमें प्रत्येक की लम्बाई 300 बी.पी होती है और प्रत्येक अनुक्रम के हर सिरे पर ऐल्यु बिदलत स्थल होता है। इसीलिए इसका यह नाम है।

Amino Acid
एमीनो अम्ल
कार्बनिक यौगिकों का एक ऐसा वर्ग जिसमें एमीनों (-NH2) तथा कार्बोक्सिल (-COOH) समूह अन्तर्निहित रहते हैं और जिसके साथ पार्श्व श्रृंखला भी लगी रहती है। यह प्रोटीन की आधारगत संरचनात्मक इकाई है।

Amitosis
असूत्रीविभाजन, एमाइटोसिस
(1) कोशिका-विभाजन का वह प्रकार, जिसमें कोशिका का केन्द्रक बिना गुणसूत्र सरीखे अंगों के बने ही दो भागों में विभाजित हो जाता है।
(2) तर्कु या सूत्र जैसी संरचनाओं के निर्माण के बिना ही केन्द्रक के सीधे विभाजन के फलस्वरूप एक से दो कोशिकाओं का बनना।

Amoeboid Movement
अमीबीय गति
जीव द्रव्य की अमीबा की सी गति।

Amphibious Plant
जलस्थलीय पादप
वह पौधा जो जल और स्थल दोनों में रह सकता है, जैसे पोलीगोनम एम्फीबियम, मार्सिलिया आदि।


logo