logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Abiotic
जीवेतर, अजैव
चेतनता अथवा जीवन के लक्षणों से रहित।

Abortion
वृद्धिरोध
किसी जीव या उसके अंग का परिवर्धन आरंभ न होना अथवा आरंभ होकर अवरुद्ध हो जाना, जिसके फलस्वरूप वह बन ही नहीं पाता अथवा अपूर्ण रह जाता है।

Abortive
रूद्धवृद्धि
वर्धरोध के फलस्वरूप अपूर्ण रूप से परिवर्धित जैसे अवर्धी भ्रूण।

Abrus Precatorius
रत्ती, घुंघची
यह पैपिलिओनेटी कुल का एक पौधा है।

Abscission Layer
विलग परत
कोशिकाओं की वह परत, जिसके विघटन से पत्तियाँ तने से टूट कर गिर जाती हैं।

Absorptive Root
अवशोषक मूल
जल में घुले हुए खनिज पदार्थों का अवशोषण करने वाली जड़।

Abutilon Indicum
एबूटिलोन इंडिकम
एबूटिलोन की एक जाति, जिसे कंघी कहते हैं।

Acacia Arabica (a. Nilotica)
बबूल, कीकर
अकैसिया अरेबिका का सामान्य नाम।

Acacia Catechu
अकेसिया कैटेचू (खैर, खादिर)
अकेसिया की एक जाति (स्पीशीज) इसकी ळकड़ी से कत्था निकाला जाता हैं।

Acalypha Indica
ऐकेलाइफा इंडिका
ऐकेलाइफा की एक जाति (स्पीशीज) जिसे खोकली कहते हैं।


logo