अनुस्मरण, अनुस्मृति
प्लेटों के दर्शन में, पूर्वजन्म में प्रत्यक्षीकृत 'प्रत्ययों' का इस जन्म में सदृश वस्तुओं के दर्शन से स्मरण होना।
Anathema
अभिशाप
ईसाई धर्म में, किसी व्यक्ति का धर्म और समुदाय से बहिष्कार करते समय धर्माचार्य के द्वारा उसके लिए प्रयुक्त शब्द : वह व्यक्ति जिसे अभिशाप दिया गया हो अथवा अभिशाप देना।
Anergy
अनूर्जा
संवेदन की व्याख्या के लिए अमरीकी दार्शनिक मान्टेग्यू द्वारा प्राक्कल्पित ऊर्जा का एक निषेधात्मक रूप।
Anima
प्राणतत्त्व, जीवतत्त्व
व्यक्तित्त्व का अंतरतम अंश अर्थात् आत्मा।
Animal Faith
पशुसहज आस्था
किसी बात में (जैसे- बाह्य जगत् के अस्तित्व में) सहज रूप से विश्वास।
Animal Inference
पशुसहज अनुमान
ऐसा अनुमान जिसे हम अपनी स्वाभाविक बुद्धि से सहज रूप में कर सकते हैं।
Animal Machine Hypothesis
पशु-यंत्र-प्राक्कल्पना
देकार्त का वह मत कि पशु यंत्र मात्र है और अनुभूति तथा विचार की शक्ति से रहित है।
Anima Mundi
विश्वात्मा
विश्व को आंतरिक रूप से व्यवस्थित रखने वाली, गति प्रेरक एवं जीवनदायिनी आध्यात्मिक शक्ति। देखिए `world soul`।
Animation
अनुप्राणन
शरीर का मन या आत्मा के संपर्क से जीवंत और क्रियाशील बनना।
Animatism
प्राणवाद, सप्राणवाद
वह वाद जो प्रकृति को प्राणयुक्त मान कर उसकी पूजा करने के सिद्धांत को प्रस्तुत कराता है।