logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Air blown asphalt
वायुघमित ऐस्फाल्ट: अल्प या उन्नत ताप पर अवशिष्ट तेलों या उनके समान खनिज तेल उत्पादों में वायु को प्रवाहित करने से उत्पन्न ऐस्फाल्ट।

Airco-hoover sweetening
एअरको हूवर मधुरण: मर्केप्टन को पृथक करने की एक विधि, जिसमें गैसोलीन के भरण-स्टॉक को कास्टिक और जल से धोने के बाद सुखाया जाता है। तत्पश्चात् स्टॉक को गर्म करके कुछ ऑक्सीजन के साथ, कॉपर क्लोराइड से संसेचित डायटमी मृतिका युक्त एक रिएक्टर में प्रवाहित किया जाता है। इसमें ऑक्सीजन द्वारा अभिकर्मक का पुनर्जनन होता है।

Air injection system
वायु अन्तःक्षेपण तंत्र: वह पद्धति जिसमें उच्च दाब वायु के द्वारा ईधन को बेलनाकार पात्र में कणीकरण के लिए भेजा जाता है।

Air sweetening
वायु मधुरण: लेड मर्केप्टाइड को ऑक्सीकरण द्वारा डाइसल्फाइड में बदलने के लिए तात्विक सल्फर के स्थान पर ऑक्सीजन या वायु का प्रयोग।

Albertite
ऐल्बरटाइट: काले पिच के समान एक पदार्थ जो भंगुर हाइड्रोकार्बन होता है। इसका विशिष्ट गुरुत्व लगभग 1.1 होता है। ऐस्फाल्ट जैसा काले रंग का यह भंगुर बिटूमेनी खनिज ऐल्कोहॉल में अविलेय है।

Alicyclic hydrocarbon
ऐलिसाइक्लिक हाइड्रोकार्बन: वे हाइड्रोकार्बन जो कार्बन वलय से युक्त होते हैं किन्तु ऐरोमैटिक श्रेणी में नहीं आते। इस वर्ग में साइक्लोपैराफिन, साइक्लोऑलिफिन, हाइड्रोऐरोमैटिक यौगिक सम्मिलित किए जाते हैं। सूत्रः CnH2n+2-2Rn, जबकि Rn वलयों की संख्या है।

Aliphatic hydrocarbon
ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन: वे हाइड्रोकार्बन जो कार्बन की खुली श्रृंखला से बनते हैं। इन कार्बनिक यौगिकों के अणुओं का विन्यास, वलय के रूप में नहीं रहता। इस वर्ग में सभी प्रकार के पैराफिन हाइड्रोकार्बन और उनके संतृप्त तथा असंतृप्त व्युत्पन्न सम्मिलित किए जाते हैं।

Alkali wash
क्षारीय धावन: पेट्रोलियम उत्पाद को जलीय क्षार से धोने के बाद प्राप्त धावन। यह क्रिया उत्पाद से अम्ल हटाने या उत्पादों के शोधन के लिए की जाती है। ऐसे ही कुछ धावनों से नैफ्थेनी अम्ल प्राप्त किया जाता है। इसे दाहक धावन (caustic wash) भी कहते हैं।

Alkylate
ऐल्किलेट: ऐल्किलन प्रक्रम में प्राप्त उत्पाद।

Alkylate bottom
ऐल्किलेट अवशेष: कुल ऐल्किलेट के प्रभाजन के बाद प्राप्त अवशेष, जिसका क्वथनांक वैमानिक गैसोलीन के क्वथनांक-परास से अधिक होता है।


logo