logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Jacket
जैकेट: ऊष्मारोधी पदाथों से बना आवरण जो आसोत्र की ऊष्मा को बाहर नहीं आने देता।

Jars
कड़िया: दो कड़ियों जो आपस में ढीली बंधी होती हैं। ये स्तंभ को तेजी से उठाकर टूक को जोर से झटका देती हैं।

Jet-bit
जेट टूक: कर्षण-टूक या बेलन-टूक का एक संशोधित रूप जो द्रवस्थैतिक रॉकेट के सिद्धांत पर आधारित है और प्रवेधन-गति को बढ़ाता है।

Jet fuel
जेट ईंधन: जेट-नोदन इंजन में ईंधन के रूप में प्रयुक्त पेट्रोलियम-उत्पाद।: देखिए-aviation turbine fuel

Jet perforating
जेट छिद्रण: गन-छिद्रण की भांति एक संक्रिया, जिसमें गन के स्थान पर एक उच्च विस्फोटक प्रयुक्त होता है।


logo