logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Petroleum Technology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Fahrenheit scale
फारेनहाइट तापक्रम: एक ताप माप जिसमें जल 32˚F पर जमता और 212˚F पर उबलता है जबकि वायुमंडलीय दाब समुद्र तल के बराबर हो।

Fast-line
द्रुतगामी रज्जु: प्रवेधन रज्जु का अन्तिम सिरा, जो ड्रम या घिरनी से जुड़ा रहता है। यह प्रवेधन रज्जु के अन्य भागों की तुलना में तीव्र गति से गमन करता है।: देखिए- drilling line भी।

Fat oil
प्रगाढ तेलअवशोषक के तल से प्राप्त तेल।

Fault
भ्रंश: तलीय संस्तर में दरार पड़ना जिससे दरार के एक ओर की चट्टानें नीचे खिसक जाती हैं या ऊपर उठ जाती है।

Feed off
प्रतिकुंडलन: ड्रम से लिपटे हुए मोटे रस्से को खोलने की क्रिया।

Feed preparation unit
प्रभरण विरचन एकक: एक प्रभाजक एकक जिसका प्राथमिक उद्देश्य अनुवर्ती प्रक्रम के लिए लगभग समान क्वथनांक वाले प्रभाजों को तैयार करना है।

Feed stock
प्रभरण स्टॉक: अपरिष्कृत तेल या इसका कोई प्रभाज जिसे उपकरण में प्रक्रमण के लिए भेजा जाता है।

Ferrocyanide process
फेरोसायनाइड प्रक्रम: एक पुनर्जनित रासायनिक उपचार जिससे मर्केप्टन को पृथक किया जाता है। इसमें कास्टिक-सोडियम फेरोसायनाइड अभिकर्मक प्रयुक्त होता है।

Field and gathering mains
कार्य तथा क्षेत्र पाइप लाइन: अलग-अलग कूपों से संपीडन केंद्र प्रक्रमण स्थल या मुख्य ट्रंक पाइपों तक प्राकृत गैस को ले जाने वाली पाइप लाइनें।

Filling density
भरण घनत्व: किसी नियत दाब और ताप पर भरण गैस का घनत्व।


logo